दिल्ली में यमुना उफान पर, बाढ़ का संकट

तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को यमुना का जल स्तर बढ़कर खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर पहुंच गया जिससे और भी कई निचले इलाकों के जलमग्न हो गया है, जबकि बहुत से क्षेत्रों में पानी पहले ही घुस चुका है।
नदी में आज दोपहर 12 बजे तक पानी का स्तर बढ़कर 206.70 मीटर हो गया जो खतरे के निशान 204.83 मीटर से 1.87 मीटर ऊपर है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पानी का स्तर अभी और बढ़ेगा क्योंकि पड़ोसी हरियाणा और अधिक पानी छोड़ेगा।
हरियाणा द्वारा यमुना में आज 30 हजार क्यूसेक पानी और छोड़े जाने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार आज दोपहर बाद तक यमुना का जलस्तर 206.85 मीटर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। नदी के नजदीक स्थित गढ़ी मंडू, उस्मानपुर पुश्ता, जगतपुर गांव और शास्त्री नगर सहित कुछ निचले इलाके पानी बढ़ने से जलमग्न हो गए हैं।
अंतरराज्यीय बसअड्डे [आईएसबीटी] के नजदीक स्थित क्षेत्र भी जलमग्न हो गए जिसके चलते हजारों लोगों को ऊंचे इलाकों में स्थित सरकार के राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। बाढ़ का पानी यमुना विहार, उस्मानपुर, मदनपुर, सोनिया विहार, निगमबोध, जैतपुर, तिब्बत मार्केट और यमुना बाजार जैसे इलाकों में भी घुस गया। यमुना के किनारे निचले इलाकों में रह रहे बहुत से लोग अपना बचाकुचा सामान लेकर आईटीओ ब्रिज पर फुटपाथों पर दिखे। गौरतलब है कि उधर, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कल लोगों से भयभीत न होने की अपील की थी और कहा था कि स्थिति से निपटने के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है।' अधिकारियों ने कल निचले इलाकों में रह रहे बहुत से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। 74 नौकाएं और 68 गोताखोरों को भी सेवा में लगाया गया है।
राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के 100 से अधिक कर्मी भी स्थानीय अधिकारियों की मदद के लिए तैनात किए गए हैं। दूसरी ओर यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से रेल यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है। उत्तर रेलवे ने 25 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 36 अन्य के मार्ग में परिवर्तन किया है।
जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है उनमें कालका मेल, शहीद एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस और ब्रह्मापुत्र मेल शामिल हैं। वहीं, सत्याग्रह एक्सप्रेस, फरक्का और हावड़ा जनता एक्सप्रेस सहित 39 ट्रेनों को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि 3111 कोलकाता-दिल्ली लालकिला एक्सप्रेस ट्रेन कुछ समय के लिए खुर्जा में निलंबित रहेगी और वापसी सेवा 3112 दिल्ली कोलकाता लालकिला एक्सप्रेस रेल यातायात के लिए ओल्ड यमुना ब्रिज के बंद होने के कारण खुर्जा से शुरू होगी। 3039 हावड़ा-दिल्ली जनता एक्सप्रेस ट्रेन हाथरस से शुरू होगी।
इसके अतिरिक्त 3483 माल्दा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस कुछ समय के लिए टुंडला में निलंबित रहेगी और इसकी वापसी सेवा 3484 दिल्ली माल्दा टाउन-फरक्का एक्सप्रेस टुंडला से शुरू होगी।

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item