यदि उनके देश पर हमला हुआ तो ईरान इजरायल का नामोनिशां मिटा देगा।
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/09/blog-post_6718.html
दोहा.ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने इजरायल के प्रति आक्रामक रवैया कायम रखते हुए कहा है कि यदि उनके देश पर हमला हुआ तो ईरान इजरायल का नामोनिशां मिटा देगा।
खाडी देश कतर की यात्ना पर आए अहमदीनेजाद ने कल शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान के खिलाफ कोई भी हमला करने का मतलब होगा कि इजरायल का दुनिया के मानचित्न से ही खातमा हो जाएगा।
बतौर अहमदीनेजाद,'मौजूदा स्थिति में इजरायल और अमरीका ईरान पर हमला नहीं कर पाएंगे,हालांकि यह उनकी मंशा है।लेकिन अगर ऐसा होता है तो दुनिया के नक्शे से इस यहूदी मतावलंबी देश का अस्तित्व ही मिट जाएगा'। यह कोई पहला मौका नहीं है जब अहमदीनेजाद ने इजरायल के विनाश की धमकी दी हो।
वह पहले भी कई बार इजरायल को चेतावनी दे चुके हैं कि ईरान पर हमला करने की उसकी कोई भी योजना उसके ही खिलाफ जाएगी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम एशिया के एकमात्न परमाणु शक्ति संपन्न देश इजरायल ने ईरान की तरफ से आसन्न खतरे का ही जिक्र करते हुए अब तक परमाणु अप्रसार संधि(एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किया है
बतौर अहमदीनेजाद,'मौजूदा स्थिति में इजरायल और अमरीका ईरान पर हमला नहीं कर पाएंगे,हालांकि यह उनकी मंशा है।लेकिन अगर ऐसा होता है तो दुनिया के नक्शे से इस यहूदी मतावलंबी देश का अस्तित्व ही मिट जाएगा'। यह कोई पहला मौका नहीं है जब अहमदीनेजाद ने इजरायल के विनाश की धमकी दी हो।
वह पहले भी कई बार इजरायल को चेतावनी दे चुके हैं कि ईरान पर हमला करने की उसकी कोई भी योजना उसके ही खिलाफ जाएगी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम एशिया के एकमात्न परमाणु शक्ति संपन्न देश इजरायल ने ईरान की तरफ से आसन्न खतरे का ही जिक्र करते हुए अब तक परमाणु अप्रसार संधि(एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किया है