आबकारी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पत्रकारों से नफरत
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/02/blog-post_10.html
पुलिस कर्मी ने डन्डा दिखाकर पत्रकारों को छाट छाट कर सभा स्थल से बाहर का दिखाया रास्ता । बाकायदा मंच से एलाउंस
रिजवान मुस्तफा
बाराबंकी। मुसलमानों के लिए शराब हराम- उस आबकारी विभाग के मंत्री बन मुस्लिम समाज के लिए कलंक बने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पत्रकारों से नफरत हो गयी है बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पत्रकारों को फटकने तक नही दिया गया। किसी पत्रकार को बैठक में न आने दिया जय इसका बाकायदा मंच से एलाउंस कराया गया। पुलिस कर्मी मीडिया वालो से डन्डा दिखाकर पत्रकारों को छाट छाट कर सभा स्थल से बाहर का दिखाया रास्ता । कुछ पत्रकार आक्रोशित होकर तो कुछ खीशें निपोरकर वहा से वापस लौटे
आज दोपहर गन्ना संस्थान स्थित मैदान में बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश के आबकारी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे थे। आबकारी मंत्री ने इस बैठक में बसपा सरकार के कराये गये विकास और लागू की गई सरकारी योजनाओं के कसीदे मंच से पढ़े। । सबसे मजेदार बात यह रही कि जसे ही नसीमुद्दीन मंच पर पहुंचे और कुछ छायाकारों ने उनकी फोटों खीचने का प्रयास किया तो वो नाराज हो गये। और उन्होंने यह कहा कि मीडिया वालो का यहां पर कोई काम नही है। मीडिया वाले इस बैठक से बाहर निकल जयें। इतना ही नहीं उन्होंने माइक से इस बात का एलान भी करा दिया। माइक से एलान होने के बाद पुलिस कर्मी मीडिया वालों से डन्डा दिखाकर पत्रकारों को छाट छाट कर सभा स्थल से बाहर का रास्ता दिखाया। कुछ पत्रकार आक्रोशित होकर तो खीशें निपोरकर वहां से वा पस लौट आये।
रिजवान मुस्तफा
बाराबंकी। मुसलमानों के लिए शराब हराम- उस आबकारी विभाग के मंत्री बन मुस्लिम समाज के लिए कलंक बने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पत्रकारों से नफरत हो गयी है बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पत्रकारों को फटकने तक नही दिया गया। किसी पत्रकार को बैठक में न आने दिया जय इसका बाकायदा मंच से एलाउंस कराया गया। पुलिस कर्मी मीडिया वालो से डन्डा दिखाकर पत्रकारों को छाट छाट कर सभा स्थल से बाहर का दिखाया रास्ता । कुछ पत्रकार आक्रोशित होकर तो कुछ खीशें निपोरकर वहा से वापस लौटे
आज दोपहर गन्ना संस्थान स्थित मैदान में बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश के आबकारी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे थे। आबकारी मंत्री ने इस बैठक में बसपा सरकार के कराये गये विकास और लागू की गई सरकारी योजनाओं के कसीदे मंच से पढ़े। । सबसे मजेदार बात यह रही कि जसे ही नसीमुद्दीन मंच पर पहुंचे और कुछ छायाकारों ने उनकी फोटों खीचने का प्रयास किया तो वो नाराज हो गये। और उन्होंने यह कहा कि मीडिया वालो का यहां पर कोई काम नही है। मीडिया वाले इस बैठक से बाहर निकल जयें। इतना ही नहीं उन्होंने माइक से इस बात का एलान भी करा दिया। माइक से एलान होने के बाद पुलिस कर्मी मीडिया वालों से डन्डा दिखाकर पत्रकारों को छाट छाट कर सभा स्थल से बाहर का रास्ता दिखाया। कुछ पत्रकार आक्रोशित होकर तो खीशें निपोरकर वहां से वा पस लौट आये।