फ़िलिस्तीनी बच्चों को कुचलने वाली कार, इस्राईल में विज्ञापन

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/blog-post_22.html
इस्राईल में एक जापानी कार के विज्ञापन में कार को फिलिस्तीनी बच्चों को कुचलते दिखाया गया है। यह विज्ञापन इस्राईल में एक सुबारू डिलरशिप द्वारा तैयार किया गया है जिसमें पिछले वर्ष एक इस्राईली द्वारा पूर्वी बैतुलमुक़द्दस में दो फ़िलिस्तीनी बच्चों को कुचलने की घटना का चित्रण किया गया है।
दो फ़िलिस्तीनी बच्चों को कुचलती कार के विज्ञापन चित्र के दाहिनी ओर लिखा हुआ है कि हम देखते हैं कौन हमारे सामने खड़ा होता है।
पिछले वर्ष अक्तूबर में होने वाली इस घटना में दस और बारह वर्ष के दो फ़िलिस्तीनी बच्चों को एक इस्राईली ने कार से टक्कर मारी थी। फ़िलिस्तीनी प्रशासन ने इस विज्ञापन को उक्तेजक बताते हुए कहा है कि यह अत्याधिक घृणित विज्ञापन है जिसमें फ़िलिस्तीनी बच्चों को कार से मार डालने का आह्वान किया गया है।
पूर्वी बैतुल मुक़द्दस का इस्राईल ने वर्ष १९६७ में अतिग्रहण कर लिया था।