बेल्जियम का नाम गिनेस बुक आफ रिकार्डस में

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/blog-post_20.html
शांति के काल में सबसे लंबे समय तक बिना सरकार रहने के कारण बेल्जिम का नाम रेकार्डस बुक में दर्ज किया जाने वाला है।
बेल्जियम में दस महीनों से सरकार का गठन नहीं हो सका है और देश को अंतरिम सरकार चला रही है जो विश्व रेकार्ड है। सरकार के गठन में विलंब का कारण इस देश में डच और फ्रेंच भाषा बोलने वालों के मध्य पाया जाने वाला मतभेद है जिसके कारण मंत्रिमंडल का अभी तक गठन नहीं हो पाया। इससे पूर्व हालैंड और इराक़ के पास यह रिकार्ड था क्योंकि वर्ष १९७७ में हालैंड में २०७ दिनों तक सरकार का गठन नहीं हो पाया था जबकि इराक़ में भी संसदीय चुनाव में विजयी होने वाले दलों के मध्य मतभेद के कारण २८९ दिनों तक सरकार का गठन नहीं हो पाया था किंतु बेल्जियम में यह स्थिति ३१० दिनों से जारी है।