पाकिस्तान में फिर अमरीकी ड्रोन आक्रमण 26मरे

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/26.html
पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में अमरीकी जासूसी विमानों द्वारा एक मिसाइल आक्रमण में २6 लोग मारे गये तथा कई अन्य घायल हो गये। सूत्रों के अनुसार यह आक्रमण उत्तरी वज़ीरिस्तान की तहसील मीरान शाह में किया गया। समाचारों के अनुसार इस क्षेत्र में मीर अली टल रोड पर हसन खैल के नामक क्षेत्र में एक घर पर चार मिसाइल दागे गये। इस से पूर्व मीरान शाह के दत्ता खैल में क़बाइली पंचायत पर १७ मार्च २०११ को ड्रोन आक्रमण में 58लोग मारे गये थे।