सांप से मसाज
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/09/blog-post_06.html
इजरायल:दुनिया में अपना आतंक फैलाने वाले देश की महिलाओ को देखिये ये किस क़दर अय्याशी में डूबी है यह अपने मर्दों से मुतमईन नहीं होती इनके ऊपर जब ज़हरीले सांप रेंगते है तो इनको ख़ुशी होती है, ज्यादतर लोग सांपों को देखते ही डर जाते हैं, लेकिन मानिए या न मानिए इजरायल के बहुत सारे लोगों को अपनी त्वचा पर सांपों का रेंगना बहुत पसंद हैं। उत्तरी इजरायल की एक महिला एडे बराक ने अपने स्पा में मसाज का एक बेहतरीन तरीका ईजाद किया है। वे स्नेक मसाज के लिए 5000 रुपए चार्ज करती हैं।
ये मसाज करने वाले सांप जहरीले नहीं होते हैं ,बराक इनको लोगों के शरीर पर छोड़ देती हैं और ये उन पर रेंगने लगते हैं। स्नेक मसाज के लिए बराक के स्पा पर भीड़ लगी रहती है और इसमें दुनिया भर से आए पर्यटक भी होते हैं।
मान्यता के विपरीत इनमें से ज्यादातर बताते हैं कि सांपों को शरीर पर चलना आनंददायक अनुभव है। सांप का शरीर पर रेंगना डीप ट्श्यिू मसाज जैसा अनुभव है। स्नेक मसाज से माइग्रेन जैसी बीमारियां भी ठीक की
सकती हैं