सबकुछ छोड़ सकते हैं लेकिन राम को नहीं: भाजपा

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि सब कुछ छोड़ सकते हैं लेकिन को नहीं। पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिन चली बैठक का समापनकरते हुए श्री सिंह ने कहा कि राम राष्ट्रीयता और भारतीय संस्कृति की पहचान हैं इसलिए सब कुछ छोड़ा जा सकता है लेकिन राम को नहीं।

बालि और सुग्रीव के युद्ध की याद दिलाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि सुग्रीव के गले में राम की माला थी इसलिए वह विजयी हुए। उसी तरह भाजपा के गले में भी राम नाम की माला है इसलिए आने वाले चुनाव में विजयश्री भाजपा को ही मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय भी मानता है कि राम अयोध्या में पैदा हुए थे लेकिन उसी वर्ग के कुछ लोग जबर्दस्ती इस सत्य को राजनीतिक रंग देते रहते हैं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री सिंह ने कहा कि अयोध्या मुद्दे के मालिकाना हक को लेकर उच्च न्यायालय का फैसला आने वाला है इसलिए वह इसपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन वह चाहते हैं कि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मन्दिर बने।

उन्होंने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के सम्बंध में भाजपा की प्रतिबद्धता पूर्ववत है लेकिन फैसले का भी इन्तजार है। फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हौवा खड़ी कर रही है। हौवा खड़ा करना अनुचित है। आमतौर पर इसका परिणाम ठीक नहीं होता।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग शांतप्रिय हैं और इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था कर राज्य सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने आशा जतायी कि फैसला ठीक ही आयेगा। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि रामसेतु और अमरनाथ का मुद्दा उठाने पर हम लोगों को साम्प्रदायिक कहा जाता है लेकिन यह भी सत्य है कि भाजपा के अलावा हिन्दुत्व और राष्ट्रीयता से जुड़े मुद्दे और कोई उठाता भी नहीं है

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item