बेनी ने पत्रकारो और छूट भैय्ये नेताओ पर स्वाहा किये डेढ़ करोड़
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2014/02/blog-post.html
कांग्रेस कि वोटरो को खरीदने कि नई मुहिम
देश के पैसो को बर्बाद करने कि फैयाजी फैयाजी
लखनऊ ,आम आदमी पार्टी ने भृष्टाचार के खिलाफ मुहीम चलाकर दिल्ली में सर्कार बना ली ,वही कांग्रेस के मंत्री भृष्टाचार में लिप्त होकर देश के करोडो रुपये लुटाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं ३ फरवरी सोमवार को होटल ताज में ये देखने को मिला ,इस्पात मंत्री बेनी परसाद वर्मा ने प्रदेश के खासतौर पर लखनऊ,रायबरेली,अमेठी,बाराबंकी गोंडा,अमेडकरनगर,फैज़ाबाद के छुट्भैया नेताओ व पत्रकारो को कैश ,मोबाइल ,डायरी ,सूटकेस के सात लज़ीज़ खाना खिलाकर इस्पात मंत्रालय का डेढ़ करोड से ज़ायदा रुपया लुटवा दिया ,इसको लेकर आम आदमी पार्टी ,बाजपा,सपा ने मोर्च खोल दिया हैं
लोकसभा चुनावों की अधिसूचना इसी महीने जारी होने की संभावना है। इससे ठीक पहले केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सोमवार को होटेल ताज में एक करोड़ से ज्यादा रुपए कैश बांटा। इस्पात उपभोक्ता परिषद की सदस्यता के नाम पर ज्यादातर पैसा लखनऊ,रायबरेली,अमेठी,बारा बंकी गोंडा,अमेडकरनगर,फैज़ाबाद के पत्रकारों व मंत्रीजी के संसदीय क्षेत्र के छूट भय्या नेताओ को दिया गया। हालांकि कुछ पत्रकारों ने समिति का सदस्य बनने से इनकार कर दिया। इसके अलावा पत्रकारों समेत करीब एक हजार से अधिक लोगों को बेनी ने ट्रॉली सूटकेस और मोबाइल फोन भी दिया।
पिछले दिनों लखनऊ के कई पत्रकारों को दिल्ली स्थित केंद्रीय इस्पात मंत्री के आवास से फोन कर उनका नाम और पता नोट किया गया। पूछने पर बताया गया कि मंत्रीजी के कहने पर उनका पता नोट किया जा रहा है। चार दिन पहले पत्रकारों के घर एक पत्र आया जिसमें उन्हें इस्पात उपभोक्ता परिषद का सदस्य बनने की जानकारी दी गई। दो दिन पहले पत्रकारों को एसएमएस के जरिए जानकारी दी गई कि उन्हें परिषद का सदस्य बनाया गया है। परिषद की बैठक तीन फरवरी को लखनऊ के फाइव स्टार होटेल में है। बैठक के लिए बनने वाले पहचान-पत्र के लिए वह अपनी दो फोटो साथ लेकर आएं। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि बैठक के बाद इस्पात मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। पत्रकार जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो वहां हजारों की भीड़ पहले से मौजूद थी। सदस्य बनने के लिए धक्का मुक्की भी जमकर हो रही थी।
पता चला कि उपभोक्ता परिषद का सदस्य बनने के लिए गोंडा और लखनऊ के कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को बुलाया गया था। बैठक में शिरकत करने के लिए गोंडा और अन्य शहरों से आने वाले नवनियुक्त सदस्यों को एसी टू के किराए के साथ सात हजार रुपये का डीए और एक हजार रुपए लोकल कन्वेंस का भुगतान किया गया।
इधर बैठक, उधर धक्का-मुक्की
स्थिति यह थी कि जिस समय उपभोक्ता परिषद की बैठक चल रही थी, उस समय बैठक में शिरकत करने आए नवनियुक्त सदस्य टीए और डीए के भुगतान के लिए काउंटरों पर भीड़ लगाए थे। और तो और बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी खत्म हो गई लेकिन, काउंटर पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। टीए और डीए के भुगतान के साथ ही सदस्यों को करीब डेढ़ हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन और एक ब्रीफकेस भी दिया गया।
कुछ ने इनकार भी किया
टीवी चैनल और अखबारों के कुछ पत्रकारों ने सदस्य बनने से इनकार भी किया। मसलन टाइम्स नाउ के स्टेट ब्यूरो चीफ प्रांशु मिश्र ने बताया कि उनके और कुछ चैनल रिपोर्टरों के पास भी इस्पात मंत्रालय से सदस्य बनाने की जानकारी देने वाला फोन आया था पर उन्होंने सदस्य बनने से इनकार कर दिया।अमर उजाला के पी तिवारी ने पैसा और सदस्य बनने से किया इंकार
कितना काम करेगी कमिटी?
मंत्रीजी ने जो कमिटी गठित की है उसका कार्यकाल महज 31 मार्च 2014 तक ही है। यानी एक माह 24 दिन का कार्यकाल होगा इस कमिटी का। ऐसे में कमिटी कितना काम करेगी, यह बड़ा सवाल है।
बेटे के चनाव में इस्पात मंत्रालय के करोडो स्वः करने पर हो चुकी हैं जांच
विधान सभा चुनाव में इस्पात मंत्रालय के करोडो रुपये अपने बेटे राकेश वर्मा के चुनाव में बाराबंकी के दरियाबाद में लुटाने और गोंडा में सोलर लालटेन बाटने के मामले में संसदीय समिति कि रिपोर्ट ने कई आपत्ति कि थी