राहुल सरकार का अंग नहीं: श्रीप्रकाश

बेनी पुनिया में मतभेद है मनभेद नहीं
रिज़्ावान मुस्तफा
बाराबंकी। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज यहां चौहान गेस्ट हाउस
में पत्रकारों से रूबरू होकर कहा राहुल जी सरकार का अंग नहीं है। बेनी
वर्मा और पुनिया में मतभेद है लेकिन मनभेद नहीं।
        कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल जिले के कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद
पहली बार आज 11 बजे पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया उसके
बाद पत्रकारों रूबरू हुए। उनसे जब सवाल किया गया कि मुजफ्फरनगर दंगे में
राहुल ने खुलासा किया है कि आईबी अधिकारी ने बताया कि वहां के मुस्लिम
नवयुवक आईएसआई के टच में है। इतने जिम्मेदार होने के बाद आईबी के अधिकारी
द्वारा बतायी गयी बात को सार्वजनिक कर दिया यह देश के लिए खतरा नहीं है
के सवाल पर कोयला मंत्री ने कहा आईएसआई से देशक ो खतरा है यह गतिविधिया
हमेशा जारी रहती है। आईएसआई देश को खोखला कर रही है और देश के लिए साजिशे
रच रही है। राहुल जी सरकार के अंग नहीं है। यह इनका खुद का व्यक्तत्व हो
सकता है। सांसद सदस्य होने की हैसियत से वह अपनी राय दे सकते हैं। जब फिर
उनसे कहा कि गया कि आपने कहा राहुल सरकार के अंग नहीं है दोबारा कहिए तो
श्री प्रकाश जायसवाल आगे पूछिये देश के मुद्दे पर बात कीजिए कहकर कन्नी
काट गये।
        वहीं बेनी की पुनिया के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर आलाकमान एक तरफ
सांसद पुनिया को तीन साल के लिए एससी/एसटी आयोग का चेयरमैन बनाकर
सम्मानित करते है। वहीं दूसरी तरफ बेनी वर्मा एक दलित सांसद की बयानबाजी
कर बेइज्जतीकरते है। पार्टी का यह डबल रवैया अवाम में चर्चा बना है इसको
क्या समझा जाये। दलित नेता सांसद एससी/एसटी आयोग के चेयरमैन को बेनी झूठा
दर झूठा कहकर खुलेआम बेइज्जती कर टिकट कटवाने की धमकी दे रहे हैं और
पार्टी आलाकमान खामोश है के सवाल पर जवाब था आलाकमान से आपकी भावनाओं को
पहुंचा देंगे। इन हालात में कांग्रेस प्रत्याशी पुनिया रहेंगे की नहीं का
जवाब था बिल्कुल रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा इस तरह हर जगह कुछ आपसी
गलतफहमियां पायी जाती है यहां मतभेद है मनभेद नहीं है। देखते रहियेकुछ
दिन बाद आप देखियेगा पुनिया बेनी की गोद में और बेनी पुनिया की गोद में
बैठे नजर आयेंगे। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा सीबीआई जांच कराने के लिए
सहमति के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ऐसा कहा है तो यह
बड़ी बात है। यह पैगाम है कि सरकारी जांच एजेन्सी का सहयोग होना चाहिए
कानून के ऊपर कोई नहीं होता। अगर प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा है तो अच्छा
है। इस मौके पर पूर्व एमएलसी गयासुद्दीन किदवई, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
अमीर हैदर एडवोकेट और जिलाध्यक्ष फवाद किदवई, सांसद पीएल पुनिया भी मौजूद
थे।

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item