एम्बुलेंस में लगी आग, तीन जलकर खाक चार घायल, लखनऊ रेफर
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/08/blog-post_9435.html
बाराबंकी। थाना कोठी अन्तर्गत बीती रात त्रिवेदीगंज स्वास्थ्य केन्द्र से
एक महिला और उसके नवजात शिशु को इलाज के लेकर आ रही समाजवादी एम्बुलेंस सड़क
किनारे एक पेड़ से टकरा गयी जिसके कारण एम्बुलेंस में आग लग गयी। जिसमें
नवजात शिशु सहित तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि गाड़ी पर सवार
एक चिकित्सक गाड़ी चालक सहित पांच लोग गम्भीर रूप से झुलस गये। सभी को इलाज
के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार
थाना लोनीकटरा क्षेत्र के ग्राम पूरेपासिन मजरे मनोधरपुर निवासी राममगन
रावत की पत्नी गुड़िया जो गर्भवती थी उसकी तबियत अचानक खराब हो गयी। इसकी
सूचना सबसे पहले आशा बहू को दी गयी। उस समय आशा बहू मौजूद नहीं थी तो उसका
पति मुकेश कुमार इन लोगों को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र त्रिवेदीगंज पहुंच
गया। करीब 12 बजे रात को गुड़िया को एक लड़की पैदा हुई लेकिन उसके बाद गुड़िया
और उसकी नवजात लड़के की हालत जब काफी खराब हो गयी तो वहां पर मौजूद
चिकित्सा अधिकारी ने उनको बाराबंकी रेफर कर दिया। अस्पताल परिसर में ही खड़ी
समाजवादी एम्बुलेंस पर गुड़िया उसकी नवजात बच्ची साथ में गुड़िया की सास
श्यामा की पत्नी ओमप्रकाश उसकी लड़की सोमवती को साथ में लेकर गाड़ी चालक
संतोष कुमार बाराबंकी के लिए निकला। इन लोगों के साथ में एक चिकित्सक व एक
टेक्नीशियन भी बैठे थे। गाड़ी को तेज रफ्तार में लेकर चालक जिला अस्पताल के
लिए निकला। अभी गाड़ी थाना कोठी क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर के पास पहुंची
ही थी कि अचानक गाड़ी असंतुलित हो गयी और सड़क किनारे एक महुवा के पेड़ से जा
टकरायी। जोरदार धमाके के साथ समाजवादी एम्बुलेंस में आग लग गयी। और देखते
ही देखते पूरी एम्बुलेंस आग का गोला बन गयी। चीख पुकार सुनकर मुबारकपुर के
दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह से वैन के अंदर से गाड़ी
चालक संतोष कुमार, डाक्टर दिनेश कुमार आशा बहू के पति मुकेश कुमार और
गुड़िया व उसके नवजात बच्चे को बाहर निकाला। जब इन घायलों को पुलिस ने जिला
अस्पताल भेजा और बाद में एम्बुलेंस के अंदर से दो लोगों का कंकाल बरामद
हुआ। यह कंकाल श्यामा देवी पत्नी ओम प्रकाश व उसकी पुत्री सोमवती के थे।
रास्ते में ले जाते समय गुड़िया की नवजात बेटी ने भी दम तोड़ दिया। जिला
अस्पताल से इन सभी घायलों को तत्काल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जहां पर सभी की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। चर्चा यह है कि कुछ लोग इस घटना
के पीछे चालक की लापरवाही बता रहे थे तो कुछ लोग यह कह रहे थे कि वैन के
अंदर रखी गैस में अचानक रिसाव हो गया जिसके कारण वैन में आग लग गयी और बाद
में पेड़ से जा टकरायी। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि घायलों के
ठीक हो जाने के बाद ही सारी हकीकत सामने आयेगी। वैसे ग्राम पूरेपासिन में
इस घटना के बाद से मातम का माहौल व्याप्त हो गया है। गांववासी इनके परिजनों
को सात्वना दे रहे हैं।
Posted by
Unknown