अब इंसान का दिमाग भी पढ़ सकते हैं

झूठ पकड़ने वाली मशीन के बारे में जब भी सुना होगा आपने एक बार जरूर खयाल आता होगा कि काश! ऐसी कोई मशीन हमारे पास भी होती। कई बार आपको समझ नहीं आता कि आपके दोस्तों के दिमाग में चल क्या रहा है।
आप परेशान हो जाते हैं। आपको लगता है कि काश कोई ऐसी मशीन होती कि आप दूसरों का दिमाग पढ़ पाते। कल्पना करते रहिए, हो सकता है आपकी कल्पना हकीकत ही बन जाए। हो सकता है कि बस कुछ ही दिनों में ऐसा कोई कंप्यूटर आ जाए जिससे आप अपने दोस्तों का दिमाग पढ़ पाएं।
नीदरलैंड के कुछ शोधकर्ताओं ने एक ऐसा स्कैनर बनाने में सफलता पाई है जो इंसानी दिमाग पढ़ सकता है। यह स्कैनर दिमाग का कौन सा हिस्सा सक्रिय है, इसका पता भी लगा सकता है। रैडबाउंड विश्वविद्यालय निजमेजेन के कुछ शोधकर्ताओं ने इस स्कैनर को टेस्ट किया है और इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इस टेस्ट में दिमाग के एमएम वॉल्यूम्स जो वॉक्सेल के रूप में जाना जाता है, को पढ़ा गया। इसमें फंक्शनल मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग मशीन या एफएमआरआई की मदद से दिमाग में चल रहे विचारों का चित्र लेकर उसकी भाषा को समझा जा सकता है।
शोध में हिस्सा लेने वाले लोगों को अंग्रेजी के अक्षरों बी, आर, ए, आई, एन और एस को देखने के लिए कहा गया। एफएमआरआई ने इसके चित्र लिए जिसका कंप्यूटर की सहायता से अक्षरों में रूपांतरण किया गया। इस तरह इस शोध के परिणामों से भविष्य में कंप्यूटर की मदद से दिमाग पढ़ने में सफलता मिलने की उम्मीद है।

Related

supreem court 4085272758116965264

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item