अब इंसान का दिमाग भी पढ़ सकते हैं
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/08/blog-post_1940.html
झूठ पकड़ने वाली मशीन के बारे में जब भी सुना होगा आपने एक बार जरूर खयाल आता होगा कि काश! ऐसी कोई मशीन हमारे पास भी होती। कई बार आपको समझ नहीं आता कि आपके दोस्तों के दिमाग में चल क्या रहा है।
आप परेशान हो जाते हैं। आपको लगता है कि काश कोई ऐसी मशीन होती कि आप दूसरों का दिमाग पढ़ पाते। कल्पना करते रहिए, हो सकता है आपकी कल्पना हकीकत ही बन जाए। हो सकता है कि बस कुछ ही दिनों में ऐसा कोई कंप्यूटर आ जाए जिससे आप अपने दोस्तों का दिमाग पढ़ पाएं।
नीदरलैंड के कुछ शोधकर्ताओं ने एक ऐसा स्कैनर बनाने में सफलता पाई है जो इंसानी दिमाग पढ़ सकता है। यह स्कैनर दिमाग का कौन सा हिस्सा सक्रिय है, इसका पता भी लगा सकता है। रैडबाउंड विश्वविद्यालय निजमेजेन के कुछ शोधकर्ताओं ने इस स्कैनर को टेस्ट किया है और इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इस टेस्ट में दिमाग के एमएम वॉल्यूम्स जो वॉक्सेल के रूप में जाना जाता है, को पढ़ा गया। इसमें फंक्शनल मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग मशीन या एफएमआरआई की मदद से दिमाग में चल रहे विचारों का चित्र लेकर उसकी भाषा को समझा जा सकता है।
शोध में हिस्सा लेने वाले लोगों को अंग्रेजी के अक्षरों बी, आर, ए, आई, एन और एस को देखने के लिए कहा गया। एफएमआरआई ने इसके चित्र लिए जिसका कंप्यूटर की सहायता से अक्षरों में रूपांतरण किया गया। इस तरह इस शोध के परिणामों से भविष्य में कंप्यूटर की मदद से दिमाग पढ़ने में सफलता मिलने की उम्मीद है।