पुल तोड़ घाघरा में गिरी डीसीएम, 27 लापता, चार सकुशल बचाव कार्य न हो सका सफल, मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर
Reply
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/08/27.html
बाराबंकी। बहराइच से लखनऊ दलहन लादकर जा रही डीसीएम जो कि सवारियों से भी
भरी हुई थी घाघरा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा समायी। इस दौरान चालक
सहित तीन लोग तो किसी प्रकार से बच गये लेकिन 27 लोग नदी में गिरने के बाद
से लापता हो गये। घटना की सूचना पर ग्राम विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप,
योगेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी मिनिस्ती एस, एसपी, भी घटनास्थल का दौरा
किया। देर शाम तक फिलहाल लापता लोगों का पता नहीं चल सका था।
मिली
जानकारी के मुताबिक जनपद बहराइच से 100 बोरी उरद की दाल लादकर राजधानी के
लिए चली डीसीएम यूपी 78 एटी 4591 घाघरा पुल के निकट लगभग दो बजे रात को
पहुंची। डीसीएम चालक ने रास्ते में लगभग तीस सवारियां भी बैठायी थी। यहां
पर चालक राजीव ने टोल टैक्स अदा किया और जैसे ही यह डीसीएम पुल पर बाराबंकी
की सीमा में दाखिल हुई एकाएक ज्वाइंट गड्ढे की चपेट में आकर इसका संतुलन
बिगड़ गया और फिर डीसीएम घाघरा पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।
जब यह शोर टोल कर्मियों ने सुना तो वह भागकर घटनास्थल पर पहुंचे इस दौरान
उन्होंने अपने पास रखा हुआ एक रस्सा नदी में फेंका जिसे पकड़कर डीसीएम चालक
राजीव पुत्र ओम प्रकाश थाना पिसावां बल्दी राय सुल्तानपुर व मुसुनगर निवासी
मौजीराम पुत्र ढोड़े, अपजाराम नानपारा बहराइच नदी से किसी प्रकार बाहर निकल
आये। आनन-फानन इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर
पहुंचकर इसकी खबर वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद रात्रि चार बजे
घटनास्थल पर जिलाधिकारी मिनिस्ती एस, कप्तान आनंद कुलकर्णी अन्य अफसरों के
साथ जा पहुंचे। चालक सहित घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया।
किसी तरह बचे मौजीराम ने बताया कि उसके साथ उसके गांव के प्रमुुख कुमार,
राकेश भी सवार थे लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला है। उधर सुबह साढ़े नौ बजे
यहां से एक किमी दूर कला मंसारा सिरसिया श्रावस्ती निवासी नंदलाल पुत्र
प्रांणपति घायल अवस्था में मिला। होश आने पर उसने बताया कि उसके साथी जो कि
उसके गांव के थे उनमें वृक्षलाल, प्रधान मिट्ठू, गोलीप्रसाद, मुनेश्वर,
अमेरिका प्रसाद, छोटके सहित कुल 20 लोग सवार थे। जबकि सात अन्य लोग भी कम
किराये देने के चक्कर में डीसीएम पर बैठे थे। इन लोगों का भी कहीं पता नहीं
चला है। डीएम की निगरानी में यहां पर बचाव कार्य चल रहा था तीन क्रेने
वाहन को निकालने के लिए मंगवायी गयी थी लेकिन सफलता नहीं मिल पायी थी। इसी
बीच गोण्डा जा रहे राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर
वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रदेश के
ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने भी मौके का दौरा किया तथा
उन्होंने संशाधनों को और बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि लापता लोगों का
पता लगाना भले ही चुनौती हो लेकिन यह बहुत ही जरूरी है। इस दौरान खबर लिखे
जाने तक मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा थी बचाव कार्य चल रहा था भाजपा नेती
प्रियंका रावत, सपा नेता अशोक सिंह सहित आदि तमाम लोग मौके का दौरा कर चुके
थे।
Posted by
Unknown