ईरान: रुहानी ने की प्रतिबंध हटाने की अपील

ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने पश्चिमी देशों से अपील की है कि वे ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध वापस ले लें.
संसद के उद्धाटन सत्र में भाषण देते हुए रुहानी ने इन देशों से ईरान को इज़्ज़त देने की भी बात कही.
चौंसठ वर्षीय रुहानी ने उदारवादी नेता और संयुक्त राष्ट्र में ईरान के पूर्व दूत जावेद ज़ारिफ़ को विदेश मंत्री मनोनीत किया है.
इस बीच अमरीका ने कहा है कि यदि ईरान गंभीरता दिखाता है तो उसे सहयोगी बनाने में खुशी होगी.
व्हाइट हाउस के मुताबिक ईरान को अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्व को समझना चाहिए और अपने पर अंतरराष्ट्रीय जगत की चिंताओं को ध्यान में रखना चाहिए.
रूहानी ईरान के पूर्व परमाणु वार्ताकार रह चुके हैं और तीन दशक तक उन्होंने राजनयिक के रूप में अपनी भूमिका निभाई है.

उदारवादी छवि

अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की तुलना में ज़्यादा उदारवादी रुख के चलते उन्हें सुधारवादी लोगों का भरपूर समर्थन में मिला और चुनाव में उन्होंने महत्वपूर्ण जीत हासिल की.
अपने भाषण में रुहानी ने संसद में कहा, “जिन्होंने भी चुनाव में मतदान किया है, चाहे उन्होंने मेरे पक्ष में किया हो या फिर विरोध में, वे सभी ईरान के नागरिक हैं और उन सबके पास नागरिकों के सभी अधिकार हैं.”
उन्होंने देश की  को भी सुधारने को अपनी प्राथमिकता बताई. ईरान में महँगाई दर इस समय चालीस प्रतिशत तक पहुंच गई है.
ज़्यादातर जानकारों का कहना है कि महमूद अहमदीनेजाद के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था का प्रबंधन बहुत ही खराब रहा.
इसके अलावा ईरान पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों ने अर्थव्यवस्था को और कमजोर कर दिया.
वैसे रूहानी भले ही राष्ट्रपति हैं, लेकिन अभी भी नीतिगत मुद्दों पर आखिरी फ़ैसला सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खेमेनेई ही करते हैं.

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item