ईरान ने भारत के साथ संबंध विस्तार पर बल दिया
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/08/blog-post_14.html
भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने ईरान के नये राष्ट्रपति डाक्टर हसन
रूहानी से भेंट की जिसने ईरान के नये राष्ट्रपति ने दोनों देशों के संबंधों
को एतिहासिक एवं महत्वपूर्ण बताया और बल देकर कहा कि भारत और ईरान के
संबंधों को समस्त क्षेत्रों में पहले से अधिक विस्तृत होना चाहिये। डाक्टर
हसन रूहानी ने आशा जताई कि दोनों देशों के अधिकारियों की अच्छी सहकारिता,
दोनों देशों की जनता और क्षेत्रीय देशों के लिए प्रभावी व लाभदायक सिद्ध
होगी। ईरान के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में ईरान और
भारत के मध्य होने वाली सहकारिता को रचनात्मक बताया और बल देकर कहा कि
दोनों देशों के अधिकारियों के प्रयास से मौजूद कठिनाइयों व समस्याओं का
समाधान हो जायेगा। भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी इस भेंट में
भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के गर्म सलाम एवं मुबारकबाद को ईरान के
राष्ट्रपति तथा ईरानी राष्ट्र को पहुंचाया और कहा कि मेरा मानना है कि
ईरान और भारत के संबंधों को तेल व गैस जैसी चीज़ों के व्यापार तक सीमित
नहीं होना चाहिये बल्कि दोनों देशों की एतिहासिक एवं सांस्कृतिक संभावनाओं
के दृष्टिगत दोनों देशों के संबंधों को समस्त क्षेत्रों में विस्तृत होना
चाहिये। भारत के उपराष्ट्रपति ईरान के नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह
में भाग लेने के लिए तेहरान आये हैं।