भारत में छह परमाणु रिएक्टर लगाएगा फ्रांस


मोदी और ओलांदImage copyrightMEATWITTER
भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने भारत में छह परमाणु रिएक्टर लगाने का एलान किया है.
उन्होंने नई दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद साझा प्रेस कांफ्रेस में ये बात कही.
दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा, सैन्य सहयोग से लेकर चरमपंथ से निपटने और परमाणु ऊर्जा जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई.
उसके बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उनकी बातचीत की मुख्य बातें.
1. फ्रांस भारत में छह परमाणु रिएक्टर लगाएगा, जिसका इस्तेमाल बिजली उत्पादन में हो सकेगा.
2. भारत फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान रफ़ाएल ख़रीदेगा. इस बारे में सिर्फ़ वित्तीय मुद्दों पर बात बाकी है.
प्रणव मुखर्जी, मोदी और ओलांदImage copyrightMEATWITTER
3. फ्रांस भारत में स्मार्ट सिटी बनाने में मदद करेगा. वह भारत को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में मदद करेगा.
4. ओलांद ने कहा कि भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में फ्रांस की दिलचस्पी है. पहले से चल रहे सहयोग को और मजबूत किया जाएगा.
मोदी ने ओलांद का किया स्वागतImage copyrightMEATWITTER
5. फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि फ्रांसीसी कंपनियां भारत में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम में शामिल होंगी. वे यहां निवेश करेंगी और तकनीक लाएंगी.
6. भारत को सुरक्षा मामलों में फ्रांस मदद करेगा. फ्रांसीसी और भरतीय सेना के बीच सहयोग बढ़ेगा.
7. फ्रांस भारत के साथ ख़ुफ़िया जानकारियों की अदला बदली करेगा. चरमपंथी गतिविधियों में शामिल होने के लिए विदेश जाने से रोकने में फ्रांस भारत की मदद करेगा.
Image copyrightभारत में मोदी और ओलांदMEATWITTER
8. भारतीय कंपनियों को फ्रांस में व्यापार करने में हर मुमिकन मदद की जाएगी.
9. नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से रफ़ाएल विमान ख़रीदने की औपचारिक घोषणा कर दी.

10. मोदी ने भारत-फ्रांस सैन्य सहयोग पर ज़ोर दिया और भारत आने के लिए ओलांद का शुक्रिया अदा किया.

Related

Modi 5209720399903005387

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item