अखिलेश से मिलने सीएम हाउस पहुंचे सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/08/blog-post_4645.html
लखनऊ. अमर सिंह दो दिन से लखनऊ में हैं। सोमवार को वह सीएम से मुलाकात करने 5 कालिदास मार्ग पहुंचे। इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। बता दें, सपा से निकाले जा चुके अमर सिंह की सपा के कार्यक्रमों में मौजूदगी देखी जाती रही है। मुलायम और अखिलेश के प्रोग्रामों में भी उन्हें देखा जाता है। अमर सिंह सैफई में मुलायम के बर्थडे पर भी शामिल हुए थे।