अफ़ग़ानिस्तान: भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास धमाके
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/08/blog-post_2436.html
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार की राजधानी जलालाबाद में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के क़रीब एक आत्मघाती हमला हुआ है.
पुलिस के अनुसार स्थानीय समयानुसार क़रीब 10 बजे तीन लोग एक कार में आए और उन्होंने बम विस्फोट कर दिया.
ख़बरों के अनुसार इस हमले में कई लोग मारे गए हैं लेकिन भारतीय अधिकारियों का कहना है कि उनका कोई भी नागरिक इस हमले का शिकार नहीं हुआ है.धमाके के फ़ौरन बाद गोली बारी की भी आवाज़े सुनी गईं.
अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय दफ़्तरों को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है.
पिछले साल भी जलालाबाद हवाई अड्डे के पास तालिबान ने हमले किए थे.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने नंगरहार प्रांत के प्रवक्ता अहमदज़िया अब्दुलज़ई के हवाले से ख़बर दी है कि विस्फोटों से भरी एक कार दूतावास के सामने लगे बैरियर से टकरा गई और फिर उसमें धमाका हो गया.
एएफ़पी के अनुसार इसमें 12 लोग ज़ख़्मी हुए हैं और पास की दुकानों को भी क्षति पहुंची हुई हैं.