मोदी से लोहा लेंगे लोहा मंत्री

केन्द्रीय लोहा मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को मंत्रिमण्डल से हटाकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापना के लिए गांव गांव से छोटे छोटे लोहे के टुकड़े इकठ्ठा करने की घोषणा को यूपी में नाकामयाब बनाने के लिए कांग्रेस बेनी बाबू को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ढाल बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। इसके साथ ही भाजपा के साथ-साथ सपा और बसपा के भी तीरों का निशाना अब बेनी कांग्रेस के लिए झेल सकते हैं।
मालूम हो कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशालकाय प्रतिमा की स्थापना के लिए घोषणा की गयी है। और इसके तहत उन्होनें कहा है कि देश के पांच लाख से अधिक गांवो से किसानों से खेती किसानी करने वाले छोटे छोटे लोहे की औजार इकठ्ठा किये जायेंगे और एकत्र होने वाले लोहे का इस्तेमाल प्रतिमा की स्थापना में किया जायेगा। नरेन्द्र मोदी की इस घोषणा के बाद कांग्रेस में मंथन काफी तेज हो गया है और वह नरेन्द्र मोदी के इस आन्दोलन की धार को कुंद करने के लिए कांग्रेस का फोकस केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के इर्द गिर्द घूमता नजर आ रहा है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में बेनी प्रसाद वर्मा कुर्मी बिरादरी से से है।
इस सम्बन्ध में कांग्रेस खेमे में यह भी चर्चा जोर पर है और कहा जा रहा है कि शीघ्र ही केन्द्रीय मंत्रिमण्डल से बेनी वर्मा को हटाकर एक तीर से दो शिकार किये जायेंगे। एक तरफ तो 17 सदस्सीय कमेटी द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र में और बेटे राकेश वर्मा के विधानसभा चुनाव में स्टील अथारिटी ऑफ इण्डिया द्वारा करोड़ों रूपये का जो खुद-बुर्द किया गया, उसकी केन्द्रीय जांच एजेन्सी से जांच कराने की सिफारिश को मानकर उनको हटाया जायेगा और इसी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर भी बदलाव किया जा सकता है। और अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बेनी प्रसाद वर्मा को सौंपी जा सकती है। नरेन्द्र मोदी जब तक यूपी की ओर कूच करें उससे पहले कांग्रेस पार्टी बेनी प्रसाद वर्मा को कुर्मियों के बीच भेज कर अपना अलग मैसेज देने की कोशिश करेगी।
इस मामले में कांग्रेस हाई कमान पार्टी प्रदेश के नेताओं से विचार विमर्श कर रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी का एक धड़ा बेनी प्रसाद वर्मा को महिमा मण्डित किये जाने को लेकर असन्तुष्ट नजर आ रहा है और उसने अभी हाल
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के सामने अपना विरोध भी दर्ज कराया। विरोध दर्ज कराने के दौरान नेताओं का कहना था कि बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आये दिन बयान बाजी कर रहे है जिससे पार्टी कमजोर हो रही है। इनकी वाणी पर लगाम लगाया जाये। लेकिन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने इन नेताओं की बातें तो सुन ली लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की। राहुल गांधी से मिलकर विरोध दर्ज कराने वालों में पूर्वान्चल के चार सांसद शामिल थे।
बेनी वर्मा सरकार के लोहा मंत्री की हैसियत से इतना कांग्रेस में मजबूत कर दिया है कि आने वाले दिनों में वह नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ भाजपा, सपा, बसपा के हमलों की ढाल बनकर कांग्रेस को बचाने की कोशिश करेंगे।

Related

tahalka 6757829957357925167

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item