हसन रूहानी ईरान के ११वें राष्ट्रपति
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/06/blog-post_15.html
इस्लामी गणतंत्र ईरान के गृहमंत्री ने शनिवार की शाम एक पत्रकार सम्मेलन
में ११वें राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि
36.704.156 कुल मतों में से श्री हसन रूहानी 18.613.329 मत प्राप्त
करके ईरान के राष्ट्रपति बन गये हैं। गृहमंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव में
जनता की भारी उपस्थिति पर उनके प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि मतदाताओं
ने मतदान केन्द्रों पर भारी संख्या में उपस्थित होकर अपने राष्ट्रीय व
धार्मिक कर्तव्य का पालन किया। ईरान में ११वें राष्ट्रपति चुनाव में अन्य
प्रत्याशियों में श्री रूहानी के बाद सब से अधिक मत तेहरान के मेयर मुहम्मद
बाक़िर कालीबाफ़ को मिले। मुहम्मद कालीबाफ को ६ मियलन ७७ हज़ार २९२ वोट
मिले। गृहमंत्री ने कहा कि यदि किसी को परिणामों के प्रति कोई शिकायत है तो
उसे २ दिनों के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी। ईरान में संविधान के
अनुसार संविधान निरीक्षक परिषद एक सप्ताह या अधिक से अधिक दस दिनों के भीतर
चुनाव परिणामों की पुष्टि करती है जिसके बाद चुनाव परिणाम औपचारिक रूप से
घोषित कर दिये जाते हैं। श्री हसन रूहानी का संबंध उस धड़े से है जिसे
सुधारवादी कहा जाता है। ईरान में पश्चिम व अमरीका के व्यापक प्रचारों के
विपरीत जनता ने रिकार्ड तोड़ रूप से मतदान में भाग लिया और मतदान का
प्रतिशत ८० के लगभग पहुंच गया।