फंस गए नवनीत सिकेरा, हाईकोर्ट में पेश होगी दबंगई की तस्वीरें
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/02/blog-post_19.html
- मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दिन संगम घाट पर स्नान करने वाले वीवीआइपी की तस्वीर अब अगली तारीख को हाईकोर्ट में पेश होगी। उन तस्वीरों से स्पष्ट हो जाएगा कि कौन अधिकारी और मंत्री वाहन से वीआइपी घाट तक पहुंचे। हाइकोर्ट तय करेगा कि इसमें कौन कितना दोषी है। गौरतलब है कि वसंत पंचमी स्नान पर्व के एक दिन पहले हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया था कि कोई भी व्यक्ति वाहन से घाट तक नहीं जाएगा। कोई कितना ही वीआइपी क्यों न हो। मगर कई गणमान्य व्यक्ति वाहनों से भीड़ को चीरते हुए संगम तक जा पहुंचे थे। वाहनों से कुंभ क्षेत्र के वीआइपी घाट तक पहुंचने वाले लोगों में बीएसएफ के डीजी सुभाष जोशी और लखनऊ के डीआइजी नवनीत सिकेरा भी थे। इसे हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है।
www.tehalkatoday.com