यूपी के इति‍हास का सबसे बड़ा बजट वि‍धानसभा में पेश

लखनऊ. यूपी सरकार ने 2 लाख 15 हजार 919 करोड़ रुपए का 2013-14 का यूपी का बजट पेश किया। खुद सीएम अखिलेश ने वित्‍त मंत्री के तौर पर बजट विधानसभा में पेश किया। मुख्‍य विपक्षी दल बसपा ने प्रदेश सरकार के बजट का बहिष्‍कार किया। 
 
सीएम अखिलेश ने कहा कि यह यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। इलाहाबाद में जनेश्‍वर मिश्र के नाम से एक लाइब्रेरी बनेगी। आगरा और मथुरा में पर्यटन को बेहतर बनाया जाएगा। आजमगढ़ में एक पैरा मेडिकल कॉलेज भी खुलेगा। मैनपुरी में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 20 करोड़ रुपए। 36 हजार रुपए सालाना आय से कम लोगों को आवास देगी सरकार। लखनऊ से आगरा के लिए 8 लेन का हाइवे बनेगा।
 
वहीं विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि पिछले बजट की 45 फीसदी राशि भी खर्च नहीं हुई है तो दूसरा बजट क्यों। कृषि में सिर्फ 26 फीसदी राशि खर्च हुई है। पंचायती राज (36.55), शहरी विकास (38.21), डेयरी (12 फीसदी), सार्वजनिक स्वास्थ्य (34 फीसदी), पर्यटन (12 फीसदी), प्रावधिक शिक्षा (23), उच्च शिक्षा (13), पशुधन विकास (36 फीसदी), माध्यमिक शिक्षा (11 फीसदी), ग्रामीण विकास (35 फीसदी) ही खर्च हो पाई है। वि‍पक्ष के आरोपों के चलते बजट सत्र हंगामाखेज होने के आसार हैं। 
 
विपक्ष के अनुसार यूपी सरकार ने अनुपूरक बजट में हजारों करोड़ रुपए पास कराए लेकिन वह भी खर्च नहीं कर सकी। अब 2013-14 का बजट पिछले साल से करीब 10 फीसदी ज्‍यादा का रखा गया है। सरकार इसे खर्च कैसे करेगी? यूपी में राजकोषीय घाटा बढ़कर 24 हजार करोड़ रुपए हुआ। यह जीडीपी का करीब तीन फीसदी है।
 
अखिलेश सरकार ने 2013-14 के बजट में विकास और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (कृषि, सिंचाई, सड़क आदि) के लिए 26 हजार 641 करोड़ रुपए से ज्‍यादा दिए गए। यह पिछले साल से 25 फीसदी ज्‍यादा है। वहीं कृषि 17 हजार 174 करोड़ दिए गए, जो पिछले बजट से करीब तीन गुना ज्‍यादा है। शिक्षा के लिए सरकार ने 32 हजार 886 करोड़ रुपए रखे हैं, वहीं चिकित्‍सा के लिए 10 हजार 645 करोड़ रुपए दिए गए हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्‍याण योजनाओं के लिए 30 हजार 292 करोड़ रुपए दिए गए। यूपी में लखनऊ को नई मेट्रो की सौगात दी गई। छात्राओं को डिग्री स्‍तर तक मुफ्त शिक्षा का प्राविधान। कम साक्षरता वाले 36 जिलों में सरकार कॉलेज खुलेंगे। 2100 गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ा जाएगा।
 
यूपी सरकार ने ऐलान किया कि लखनऊ के लौरेटो कान्‍वेंट के पास फ्लाईओवर बनेगा, आईएएस अफसरों के लिए नई अकादमी खुलेगी। लखीमपुर, आजमगढ़ में कृषि विश्‍वविद्यालय खुलेंगे। इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में दो नए विश्‍वविद्यालय खोले जाएंगे।
 
पूर्वांचल के 27 जिलों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए, बुंदेलखंड के लिए 109 करोड़ रुपए। 21 करोड़ रुपए गन्‍ना मूल्‍य भुगतान के लिए, सौर ऊर्जा मोटर चालित रिक्‍शा योजना के लिए 400 करोड़ रुपए, हमारी बेटी उसका कल योजना के लिए 350 करोड़ रुपए, किसानों को ॠण माफी के लिए 750 करोड़ रुपए, निराश्रित विधवाओं के लिए 608 करोड़ रुपए, अधिवक्‍ताओं के लिए 40 करोड़ की विशेष निधि, वृद्धावस्‍था पेंशन के लिए 1683 रुपए, बेरोजगारी भत्‍ते के लिए 1200 करोड़ रुपए, सिंचाई के लिए 761 करोड़ रुपए, गरीब आवासों के लिए 400 करोड़ रुपए। कब्रिस्‍तानों की बाउंड्री के लिए 400 करोड़ रुपए।  अल्‍पसंख्‍यक बाहुल्‍य इलाकों के लिए 375 करोड़ रुपए। मदरसों के लिए 200 करोड़ रुपए।

Related

tahalka 484104887305234103

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item