राहुल ने दिए संकेत, यूपी में हार के लिए जिम्मेदार नपेंगे
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2012/04/blog-post_06.html
नई दिल्ली।। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन की गाज प्रदेश से केंद्रीय मंत्रियों और ताकतवर महासचिव दिग्विजय सिंह पर गिर सकती है। सूबे में हार की वजह जानने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। राहुल बैठक के दूसरे दिन विधायकों, राज्य के सांसदों और दिग्गज नेताओं से बात कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को उन हारे उम्मीदवारों से बात की थी, जिन्हें 20 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। इन नेताओं ने हार के लिए कमजोर संगठन, केंद्रीय मंत्रियों की बयानबाजी और नौकरियों में मुस्लिम कोटे पर विवाद जैसे ढेरों कारण गिनाए थे। इस बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव हो सकते हैं। इससे इन अटकलों की एक तरह से पुष्टि हो गई है कि इस समीक्षा बैठक के बाद कुछ बड़े नेताओं पर गाज गिर सकती है। बैठक में शामिल कई विधायकों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा है कि समीक्षा बैठक के ठोस नतीजे देखने को मिलेंगे।
यूपी विधानसभा चुनाव में राहुल समेत कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं के तूफानी प्रचार के बावजूद पार्टी को 403 सीटों में से महज 28 मिलीं, जो पिछले विधानसभा चुनाव में मिली सीटों से केवल 6 सीटें ज्यादा हैं। हालांकि, पार्टी को ढाई साल पहले हुए लोकसभा चुनाव में राज्य में काफी अच्छी सफलता मिली थी और उसने 22 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। पार्टी विधानसभा चुनाव में मिली हार की वजह तलाशने में जुटी है ताकि 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी अपने को मजबूत बना सके।
डेढ़ सौ से ज्यादा हारे हुए उम्मीदवारों ने राहुल गांधी को बताया कि पार्टी का संगठन एसपी और बीएसपी के मुकाबले मजबूत नहीं था। राहुल से बातचीत के दौरान इन नेताओं ने केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल और बेनी प्रसाद वर्मा को भी निशाने पर लिया। कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि पिछड़े मुसलमानों के लिए कोटे की देर से घोषणा और पार्टी के विरोधियों के इस दुष्प्रचार ने कि यह ओबीसी विरोधी है, कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया। मुसलमान और ओबीसी दोनों इससे नाराज हुए।
समीक्षा के दौरान पूछे गए सवालों में यह भी शामिल था कि उन्हें महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और पार्टी की स्थानीय इकाई से कितनी मिदद मिली। कुछ कैंडिडेट्स ने उम्मीद जताई कि इस समीक्षा के नतीजों का इस्तेमाल पार्टी उचित कदम उठाने के लिए करेगी। पूर्व सांसद और गाजियाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार रहे सुरेंद्र गोयल ने उम्मीद जताई कि पार्टी नेतृत्व उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिन्होंने अनुशासन तोड़ा है। कई नेताओं ने चुनाव प्रचार का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी की सराहना की।
बड़े बदलाव होंगे प्रदेश कांग्रेस में: रीता बहुगुणा जोशी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने संकेत दिया है कि यूपी में चुनाव नतीजों की समीक्षा के बाद प्रदेश कांग्रेस में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। उन्होंने टीवी चैनलों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है। अब यूपी चुनाव नतीजों की समीक्षा के बाद इन बदलावों की घोषणा हो सकती है।
यूपी विधानसभा चुनाव में राहुल समेत कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं के तूफानी प्रचार के बावजूद पार्टी को 403 सीटों में से महज 28 मिलीं, जो पिछले विधानसभा चुनाव में मिली सीटों से केवल 6 सीटें ज्यादा हैं। हालांकि, पार्टी को ढाई साल पहले हुए लोकसभा चुनाव में राज्य में काफी अच्छी सफलता मिली थी और उसने 22 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। पार्टी विधानसभा चुनाव में मिली हार की वजह तलाशने में जुटी है ताकि 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी अपने को मजबूत बना सके।
डेढ़ सौ से ज्यादा हारे हुए उम्मीदवारों ने राहुल गांधी को बताया कि पार्टी का संगठन एसपी और बीएसपी के मुकाबले मजबूत नहीं था। राहुल से बातचीत के दौरान इन नेताओं ने केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल और बेनी प्रसाद वर्मा को भी निशाने पर लिया। कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि पिछड़े मुसलमानों के लिए कोटे की देर से घोषणा और पार्टी के विरोधियों के इस दुष्प्रचार ने कि यह ओबीसी विरोधी है, कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया। मुसलमान और ओबीसी दोनों इससे नाराज हुए।
समीक्षा के दौरान पूछे गए सवालों में यह भी शामिल था कि उन्हें महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और पार्टी की स्थानीय इकाई से कितनी मिदद मिली। कुछ कैंडिडेट्स ने उम्मीद जताई कि इस समीक्षा के नतीजों का इस्तेमाल पार्टी उचित कदम उठाने के लिए करेगी। पूर्व सांसद और गाजियाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार रहे सुरेंद्र गोयल ने उम्मीद जताई कि पार्टी नेतृत्व उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिन्होंने अनुशासन तोड़ा है। कई नेताओं ने चुनाव प्रचार का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी की सराहना की।
बड़े बदलाव होंगे प्रदेश कांग्रेस में: रीता बहुगुणा जोशी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने संकेत दिया है कि यूपी में चुनाव नतीजों की समीक्षा के बाद प्रदेश कांग्रेस में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। उन्होंने टीवी चैनलों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है। अब यूपी चुनाव नतीजों की समीक्षा के बाद इन बदलावों की घोषणा हो सकती है।