मुलायम को लेकर कांग्रेस की उड़ी नींद

अंबरीश कुमार
लखनऊ, उप्र के भावी सीएम अखिलेश यादव के शपथ कार्यक्रम में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस आशंकित हो गई है। इसकी मुख्य वजह राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में फिर मुलायम सिंह का पहुंच जाना है । मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव रविवार को यहां लंबी बैठक के बाद दिल्ली पहुंच  गए । अब सारी तैयारी शपथ कार्यक्रम को लेकर है जिसमें कई दिग्गज भी शामिल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी की मौजूदगी को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है । ममता बनर्जी ने कहा कि वे आना चाहती थीं पर समय नहीं मिल पा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस ने दबाव डालकर ममता का कार्यक्रम रद्द कराया है । इस बीच उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा -शपथ समारोह में हम सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं ।
पिछली बार जब मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो जार्ज फर्नांडीज से लेकर वामपंथी नेता सीताराम येचुरी भी शामिल हुए थे । यह बात अलग है कि  तब अमर सिंह का दबदबा था जिसके चलते मुंबई के फिल्मी सितारों से लेकर जाने माने उद्योगपतियों का भी जमावड़ा लगा था। पर अब प्रदेश से लेकर देश की राजनीती बहुत बदल चुकी है और हाल के सालों में सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सबसे बुरे दौर में चल रही है। जबकि मुलायम सिंह की तरफ तीसरे मोर्चे के पुराने नेताओं की नजर लगी हुई है । रविवार को कई नेताओं ने इस संभावना की तरफ इशारा कर दिया है और यही कांग्रेस का बड़ा संकट है ।
पांच राज्यों के चुनाव के बाद कांग्रेस की जो दुर्गति हुई है उससे सबसे ज्यादा उत्साहित वाम लोकतांत्रिक ताकते हैं । भाकपा के राज्य सचिव डा गिरीश ने कहा -उत्तर प्रदेश के नतीजों से साफ है कि  कांग्रेस की नव उदार आर्थिक नीतियां जिनके चलते महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा, उसके  खिलाफ लोगों ने जनादेश दिया है । अगर वाम लोकतात्रिक ताकतें  कांग्रेस की इन नव उदार आर्थिक नीतियों के खिलाफ लामबंद हो गई तो 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी इन  नीतियों के खिलाफ सत्ता से बेदखल हो जाएगी और इसमे क्षेत्रीय दलों की बड़ी भूमिका होगी । यही वजह है कि कांग्रेस ने दबाव डालकर अखिलेश यादव के शपथ समारोह में ममता बनर्जी का कार्यक्रम रद्द कराया है । भले ममता कुछ कहे । ममता उनके खेमे की है इसलिए यह संभव हो गया पर दूसरी ताकतों को वे एक मंच पर आने से रोक नहीं पाएंगी । इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी यह कहा कि आज नहीं तो कल देश  में तीसरे मोर्चे की जरुरत पड़नी है । दूसरी तरफ धुर वामपंथी नेता भी इस दिशा में देख रहे है । एक वामपंथी नेता ने कहा -अब समय आ गया है कि केंद्र में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ इन ताकतों की गोलबंदी हो जिसकी धुरी कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियाँ होंगी । आज इन नीतियों के चलते किसान से लेकर नौजवान तक परेशान है । ऐसे में समाजवादी पार्टी के मुखिया वाम लोकतांत्रिक ताकतों को साथ ला सकते हैं ।
jansatta

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item