अरब संघ ने ग़ज़्ज़ा को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र बनाने की मांग की।

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/blog-post_7718.html
अरब संघ ने संयुक्त राष्ट्र संघ, सुरक्षा परिषद और चार पक्षीय समिति से मांग की है कि वह ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के निरंतर आक्रमणों और निरंतर जारी नरसहांर के प्रति अपने दायित्व का पालन करते हुए इस क्रम को रोके। अरब संघ ने कल क़ाहिरा में अपनी अपातकाल बैठक के बाद जारी बयान में बल दिया है कि अरब संघ, फ़िलिस्तीन के बारे में दोहरी नीति को स्वीकार नहीं करता। याद रहे ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हालिया आक्रमणों में अब तक २० फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। |