बहरैन सरकार का दमन जारी, 1100 लोग गिरफ़्तार
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/1100.html

बहरैन के मानवाधिकार केन्द्र के महासचिव नबील रजब ने घोषणा की है कि अब तक 1100 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। उन्होंने यह बात अलआलम टीवी चैनल से साक्षात्कार में कही। उन्होंने बहरैनी सैनिकों द्वारा बंदियों को कड़ी यातनाएं देने की ओर संकेत करते हुए कहा कि जेल में बंदियों को यातनाएं सुनोयोजित ढंग से दी जा रही हैं। नबील रजब ने बहरैन की जेल में बंदियों की स्थिति के बारे में कहा कि समस्त अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टों के आधार पर इस देश में व्यापक स्तर पर मानवाधिकार का हनन हो रहा है, यहां तक कि बहरैन शासन के सबसे बड़े घटक अमरीका ने भी इस बात को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों के दौरान कम से कम 16 लोग यातनाओं के कारण जेल में शहीद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बहरैनी और सऊदी सैनिक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही जनता का जमकर दमन कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि बहरैन के सरकार विरोधी शांतिपूर्ण प्रदर्शन में अब तक 45 लोग शहीद हो चुके हैं जिसमें महिलाएं भी सम्मलित हैं। दूसरी ओर उत्तरी बहरैन में बहरैनी सैनिकों ने एक और मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बहरैनी सैनिकों ने मंगलवार को उत्तरी बहरैन में बुक़ुवह नगर में एक मस्जिद पर आक्रमण करके उसे ध्वस्त कर दिया और बहुत से नमाज़ियों को गिरफ़्तार कर लिया है। ज्ञात रहे कि बहरैनी जनता के आंदोलन के आरंभ होने से अब तक कई मस्जिदों को ध्वस्त किया जा चुका है।