मुस्लिम कौम के लिए कलंक बना कसाई हाजी याकूब कुरैशी

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/03/blog-post_9310.html
तहलका टुडे टीम
मेरठ, हजरत मोहम्मद साहब का कार्टून बनाने वाले डेनमार्क के कॉर्टूनिस्ट का कत्ल पर 51 करोड़ रुपये देने का ऐलान करने वाला कसाइ हाजी याकूब कुरैशी ने अपनी नयी हरकत से मुस्लिम कौम को फिर शर्मिंदगी का सबब बना है ,यूं तो मेरठ के बीएसपी विधायक हाजी याकूब कुरैशी शुरू से चर्चाओं में रहे हैं, लेकिन इस बार चर्चा उनकी बेटी की शाही शादी को लेकर है। उन्होंने बेटी की शादी में खजाना खोल दिया। दामाद को कई महंगे उपहार देने के साथ-साथ बरातियों को भी बाइक और फ्रिज तोहफे में दिए। याकूब की बेटी कासमा का निकाह दिल्ली की इंदप्रस्थ कॉलोनी के उद्योगपति के बेटे हामजा के साथ हुआ। समारोह के लिए हापुड़ रोड याकूब के फार्म हाउस को खूब सजाया गया था। मेन गेट से प्रवेश करते ही पूरा पंडाल विदेशी फूलों से महक रहा था। 10 अलग-अलग पंडालों में मेहमानों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। होटेलों की तरह पारंपरिक वेशभूषा में वेटर मेहमानों को खाना आदि परोस रहे थे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दामाद को 65 लाख की ऑडी क्यू-7 कार, दहेज में पांच किलो सोने और 40 किलो चांदी के जेवर, बर्तन और अन्य सामान दिया गया। बरातियों में पुरुषों को बाइक और महिलाओं को फ्रिज दिया गया।