21 मार्च को दिन और रात बराबर

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/03/21.html
![]() |
21 मार्च को रात और दिन की अवधि समान होगी |
तहलका टुडे टीम
सूर्य पृथ्वी की भूमध्य रेखा को सोमवार सुबह पार करेगा और यही समय होगा जब दिन और रात की अवधि लगभग समान होगी.इस अवस्था को विषुव (जब रात और दिन बराबर होते हैं) कहा जाता है और यह साल में दो दिन-21 मार्च और 23 सितंबर को होता है. विषुव के समय सूर्य आकाशीय भूमध्य रेखा से गुजरता है और यह पृथ्वी की भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर से गुजरता है.
जब सूर्य पृथ्वी के ऊपर से गुजरता है तो ठीक पूर्व से उदित होता है और ठीक पश्चिम में अस्त होता है. साइंस पॉपुलराइजेशन ऐसोसिएशन आफ कम्युनिकेटर्स एंड एजुकेटर्स के अध्यक्ष चंदर भूषण देवगन ने कहा कि इस वर्ष यह प्रक्रिया सुबह 4:51 मिनट पर शुरू होगी.
इस मौके पर स्पेस ने नयी दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर एक कार्यक्र म का आयोजन किया है. सौर-प्रेक्षणों के लिए दूरबीन और सौर फिल्टर को लगाया जाएगा.
जब सूर्य पृथ्वी के ऊपर से गुजरता है तो ठीक पूर्व से उदित होता है और ठीक पश्चिम में अस्त होता है. साइंस पॉपुलराइजेशन ऐसोसिएशन आफ कम्युनिकेटर्स एंड एजुकेटर्स के अध्यक्ष चंदर भूषण देवगन ने कहा कि इस वर्ष यह प्रक्रिया सुबह 4:51 मिनट पर शुरू होगी.
इस मौके पर स्पेस ने नयी दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर एक कार्यक्र म का आयोजन किया है. सौर-प्रेक्षणों के लिए दूरबीन और सौर फिल्टर को लगाया जाएगा.