भड़कीले ड्रेस में अंग पर्दर्शन करने वाली पाकिस्तानी कार्ल गर्ल का मौलानाओ पर हमला


 इज्ज़त का प्रदर्शन  कर चुकी बीना मालिक को अब  मौत का खौफ नहीं 


लाहौर. भड़कीले ड्रेस में अंग पर्दर्शन करने वाली पाकिस्तानी कार्ल गर्ल ने मौलानाओ पर हमला कर दिया है इज्ज़त का प्रदर्शन कर चुकी बीना मालिक ने कहा है अब उसे मौत का खौफ नहीं है ‘बिग बॉस’ और ‘स्‍पॉट फिक्सिंग’ से चर्चा में आईं वीना मलिक ने अपने भड़कीले ड्रेस में अंग पर्दर्शन की आलोचना करने वाले मौलानाओं को आड़े हाथ लिया है। हॉलीवुड स्‍टार पामेला एंडरसन की तर्ज पर तंग कपड़े और स्‍वीमिंग सूट पहनने वाली वीना ने महिलाओं को रुढिवादी पोशाक और ऑनर कि‍लिंग के ‘हौव्‍वे’ से बाहर निकलने की अपील की है।
पाकिस्‍तानी कार्ल गर्ल  की सरगना बनी इस अभिनेत्री ने कहा, ‘यदि कोई महिला बुरका पहनकर सहज महसूस करती है तो उसे बुरका ही पहनना चाहिए। यदि कोई मुस्लिम महिला जीन्‍स पहनना चाहती है तो उसे जीन्‍स ही पहनना चाहिए। यह आपकी अपनी पसंद है।’
एक ऑस्‍ट्रेलियाई अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक एक टॉक शो के दौरान वीना ने मौलवियों द्वारा की जाने वाली आलोचना का जमकर बचाव किया है।और भड़ास भी निकली  पाकिस्‍तान के एक मु‍फ्ती अब्‍दुल कावी ने बिग बॉस में वीना मलिक के व्‍यवहार को अनैतिक करार दिया था। मलिक ने कहा कि मौलवी उसकी इसलिए आलोचना कर रहे हैं क्‍योंकि वह एक महिला है। वीना ने कहा, ‘मैं एक मस्लिम महिला हूं और अपनी हदें जानती हूं।
पाकिस्‍तानी अभिनेत्री ने कहा कि उनके देश में दहशत का माहौल है और पंजाब सूबे के गवर्नर सलमान तासीर की हत्‍या के बाद माहौल और भी खराब हो गया है। वीना ने कहा, ‘मैं किसी चीज से नहीं डरती हूं। चूंकि मैं एक महिला हूं इसलिए आप मुझपर आसानी से निशाना साध सकते हैं लेकिन मुझे मौत का भी खौफ नहीं है।’ 
टूट गयी कार्ल गर्ल  वीना  की सगाई

वीना के  मंगेतर फैसल अकबर खान से अपनी सगाई भी तोड़ दी है। फैसल अकबर खान न्यूयॉर्क में रहने वाले पाकिस्तानी बिजनेसमैन हैं। वीना के भारत में 'बिग बॉस-4' में भाग लेने के बाद उठाया। 'बिग बॉस-4' में वीना मलिक अस्मित पटेल के काफी नजदीक आ गई हैं।वीना और फैसल की सगाई पिछले साल अक्टूबर में तब हुई थी जब वीना मलिक का उनके दोस्त और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ के साथ अलगाव हुआ था।
आपकी बात/ राय 
महिलाओं के पोशाक को लेकर पाकिस्‍तान के साथ साथ भारत में भी फतवे जारी किए जाते रहे हैं। आज के दौर में महिलाओं को अपनी इच्‍छा के मुताबिक पोशाक पहनना किस हद तक जायज है? कार्ल गर्ल  सिस्टम पर रोक लगनी चाहिए की नहीं अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्‍स में लिखकर दुनियाभर के पाठकों से शेयर कर सकते हैं।

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item