राहुल गो बैक के नारे सुनकर बोले- पीएम बने बगैर भी हो सकती है राष्ट्रसेवा

तहलका टुडे टीम
कोलकाता  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री बनने के अलावा और भी तरीके हैं। मंगलवार को विश्वभारती विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ वार्ता सत्र में प्रधानमंत्री बनने संबंधी एक सवाल के जवाब में राहुल ने यह बात कही।
वार्ता सत्र में भ्रष्टाचार संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार के आरोपों को सामने लाता है तो बहुत से लोग उसकी प्रशंसा करते हैं, लेकिन जब वह उसे रोकने के लिए वास्तव में कोई कदम उठाता है, तो उसकी तरफ कोई नहीं होता। भ्रष्टाचार हर जगह है जिसे रोकने के लिए शिक्षितों को आगे आना चाहिए। एक अनुसंधानकर्ता छात्र ने उनसे पूछा कि जब अनुदान नहीं मिल रहा हो या मिलने में विलंब हो रहा हो और उच्च प्राधिकरण का ध्यान आकर्षित करने पर भी कुछ न हो, तो समस्या को किस तरह हल करना चाहिए। इस पर राहुल ने कहा कि उन्हें हर रोज पांच हजार पत्र मिलते हैं, जिनके जरिए लोग उन्हें अपनी समस्याएं बताते हैं, लेकिन सबका समाधान संभव नहीं है। इसके बावजूद सही दिशा में प्रयासों को रोक नहीं देना चाहिए।
इस दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारियों व छात्रों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव से शांतिनिकेतन परिसर में नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ी यादों व उनकी कृतियों को लेकर संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव किया। राहुल ने उन्हें इस सिलसिले में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
राहुल से अभिभूत हुए छात्र
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की सादगी से विश्वभारती के छात्र अभिभूत हो गए। पहली बार शांतिनिकेतन आए राहुल सबसे खुलकर मिले। उन्होंने छात्रों से हाथ मिलाया, पीठ थपथपाई और ऑटोग्राफ भी दिए। छात्र इस युवा नेता की एक झलक पाने को आतुर थे। जैसे ही राहुल ने कैम्पस में प्रवेश किया, वे उनके नाम के नारे लगाने लगे। कोई 'राहुलजी' पुकार रहा था, तो कोई 'राहुल दा'। राहुल ने भी उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और फिर अचानक बैरीकेड लांघकर उनके पास चले गए। छात्र राहुल को अपने बीच पाकर उत्साहित हो उठे। बाद में उन्होंने छात्रों के साथ वार्ता सत्र में भाग लिया और उनके विभिन्न सवालों के जवाब दिए।
राहुल रवीन्द्र भवन में एक हजार छात्रों से मिले। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रहे-जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। राहुल गांधी परिसर में स्थित उदयन कॉम्प्लेक्स भी गए और कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर को पुष्पांजलि दी।
शांतिनिकेतन में राहुल गो बैक के नारे
शांतिनिकेतन में पार्टी केविक्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी गो बैक के नारे लगाए। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त में राहुल को गीतांजलि भवन ले जाया गया, जहां उन्होंने पंचायत व विभिन्न पालिकाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
पिछले निकाय चुनाव में खराब प्रदर्शन के आधार पर हटाए गए 11 जिलों के अध्यक्षों के समर्थक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. मानस भुइयां के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ये सभी पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भंट्टाचार्य के समर्थक बताए गए हैं। पुलिसकर्मियों द्वारा रोकने के बावजूद विक्षुब्ध समर्थकों ने शांतिनिकेतन परिसर में स्थित उत्सव भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के बाद राहुल बसीरहाट पहुंचे और पार्टीजनों से मुलाकात की। 

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item