लाहौर में बम धमाकों में 28 मरे कई घायल

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/09/28.html
लाहौर(पाकिस्तान ) रमज़ान के इक्कीसवें दिन हज़रात अली की शहादत पर शियाओं के धार्मिक जुलूस के दौरान हुए तीन बम धमाकों हुए हैं. लाहौर के जिलाधिकारी सज्जाद भुट्टा ने बताया कि कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है और सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. धमाके के बाद यहां भगदड़ मच गई. पुलिस के मुताबिक धमाका टाइम बम के जरिए किया गया. टेलीविजन पर दिखाई गई तस्वीरों में लोगों की भीड़ के बीच अचानक धमाके की आवाज सुनाई दे रही है और फिर ढेर सा धुंआ उठता दिख रहा है.
घायलों में से 20 की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
अधिकारियों का कहना है कि धमाके तीन अलग अलग जगहों पर हुए हैं.
एक अधिकारी का कहना था कि आत्मघाती हमलावरों में से एक का सर भी घटनास्थल से मिला है.शियाओं का ये धार्मिक जुलूस रमज़ान के इक्कीसवें दिन हज़रात अली की शहादत पर पूरी दुनिया में निकाला जाता है.
लाहौर के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ख़ुसरो परवेज़ का कहना है कि मरनेवालों की संख्या और बढ़ सकती है.पाकिस्तान में शियाओं के जुलूसों और धार्मिक स्थलों पर पहले भी हमले हो चुके हैं.
घायलों में से 20 की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
अधिकारियों का कहना है कि धमाके तीन अलग अलग जगहों पर हुए हैं.
एक अधिकारी का कहना था कि आत्मघाती हमलावरों में से एक का सर भी घटनास्थल से मिला है.शियाओं का ये धार्मिक जुलूस रमज़ान के इक्कीसवें दिन हज़रात अली की शहादत पर पूरी दुनिया में निकाला जाता है.
लाहौर के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ख़ुसरो परवेज़ का कहना है कि मरनेवालों की संख्या और बढ़ सकती है.पाकिस्तान में शियाओं के जुलूसों और धार्मिक स्थलों पर पहले भी हमले हो चुके हैं.