फोटोग्राफर के उत्पीड़न में एसपी समेत आधा दर्जन अफसर तलब

लगभग ढाई वर्ष पूर्व हुए यूपी के बहराइच जिले के प्रेस फोटोग्राफर के उत्पीड़न के मामले में भारतीय प्रेस परिषद ने पुलिस अधीक्षक समेत आधा दर्जन अफसरों को सुनवाई के लिए तलब किया है। भारतीय प्रेस परिषद के उपसचिव वी.के. बहल ने सभी को नोटिस जारी कर वाराणसी के सर्किट हाउस में उपस्थित होने को कहा है।

वर्ष 2008 की 28 मई की रात शहर में लोकगीत गायक मनोज तिवारी के कार्यक्रम की कवरेज के लिए प्रेस फोटोग्राफर अनीस सिद्दीकी गये थे। इस दौरान तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह ने उनके साथ हाथापाई और दु‌र्व्यवहार किया था। इसकी शिकायत श्री सिद्दीकी ने प्रेस काउंसिल आफ इंडिया से की थी। इस प्रकरण की सुनवाई के लिए भारतीय प्रेस परिषद के उपसचिव ने एसपी, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी समेत आधा दर्जन आरोपियों के साथ पीड़ित को तलब किया है। प्रेस परिषद के इस कदम से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item