फोटोग्राफर के उत्पीड़न में एसपी समेत आधा दर्जन अफसर तलब
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post_9376.html
लगभग ढाई वर्ष पूर्व हुए यूपी के बहराइच जिले के प्रेस फोटोग्राफर के उत्पीड़न के मामले में भारतीय प्रेस परिषद ने पुलिस अधीक्षक समेत आधा दर्जन अफसरों को सुनवाई के लिए तलब किया है। भारतीय प्रेस परिषद के उपसचिव वी.के. बहल ने सभी को नोटिस जारी कर वाराणसी के सर्किट हाउस में उपस्थित होने को कहा है।
वर्ष 2008 की 28 मई की रात शहर में लोकगीत गायक मनोज तिवारी के कार्यक्रम की कवरेज के लिए प्रेस फोटोग्राफर अनीस सिद्दीकी गये थे। इस दौरान तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह ने उनके साथ हाथापाई और दुर्व्यवहार किया था। इसकी शिकायत श्री सिद्दीकी ने प्रेस काउंसिल आफ इंडिया से की थी। इस प्रकरण की सुनवाई के लिए भारतीय प्रेस परिषद के उपसचिव ने एसपी, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी समेत आधा दर्जन आरोपियों के साथ पीड़ित को तलब किया है। प्रेस परिषद के इस कदम से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है