मिड टर्म टेस्ट में फर्राटा भर रहे सीआरपीएफ के डेढ़ दर्जन जवान बेहोश,दो की मौत

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post_2734.html
इलाहाबाद। सीआरपीएफ के पड़िला स्थित मुख्यालय में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब मिड टर्म टेस्ट में डेढ़ दर्जन बेहोश होकर गिर पड़े। इनमें से चार को गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से दो की मौत हो गई। इस घटना के बाद सीआरपीएफ मुख्यालय के बाहर सख्त पहरा लगा दिया गया है।
सीआरपीएफ के पड़िला स्थित मुख्यालय में शनिवार को मिड टर्म टेस्ट के तहत जवानों को 16 किलोमीटर की दौड़ लगानी थी। ये जवान सुबह करीब छह बजे दौड़ना शुरू किए। फर्राटा भरने के बाद अचानक जवान बेहोश होने लगे। इस तरह एक-एक करके डेढ़ दर्जन जवान गिरकर बेहोश हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी डीआईजी सीआरपीएफ सिकंदर बख्त को दी गई और तत्काल बेहोश जवानों को पहले कैंपस स्थित मेडिकल सेंटर ले जाया गया। कुछ की हालत ठीक हो गई लेकिन बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित सतपुरा गांव के सुजीत कुमार राय पुत्र वीरेन्द्र राय एवं कन्याकुमारी के विलासकोड तहसील क्षेत्र के परेपुलम पेनेपुलम गांव के एस.सुनील कुमार पुत्र के.सुमगम की हालत में कोई सुधार नहीं आया। दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इसी के कुछ देर बाद ही हरियाणा के महेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव के प्रवेश कुमार तथा बक्सर जिले के खासकोडरा थाना क्षेत्र के खरहा गांव के रहने वाले राम अंवधेश नाम के जवानों को भी एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डाक्टरों के मुताबिक इन दोनों की भी हालत काफी गंभीर है। इनके परिवारीजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। वे चल चुके हैं।
इस घटना के बाद से सीआरपीएफ कैंपस में सन्नाटा छाया हुआ है और मुख्य द्वार पर पहरा कड़ा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से जवान काफी आक्रोश में हैं। इस घटना की जानकारी लेने गए मीडियाकर्मियों को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। आसपास के गांव के लोगों की वहां भीड़ जमा थी, जिन्हें पुलिस ने हटा दिया।
महज इत्तेफाक है, लापरवाही नहीं : डीआईजी
इलाहाबाद। सीआरपीएफ के डीआईजी सिकंदर बख्त का कहना था कि यह घटना महज इत्तेफाक है। किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई। जवानों की 44 हफ्ते की ट्रेनिंग होती है। इसमें से 22 हफ्ते पूरे हो चुके हैं और इनका मिड टर्म टेस्ट चल रहा है। इन्हें 16 किलोमीटर की दौड़ करनी थी। उसी दौरान ये बेहोश हुए। इन सभी को ग्लूकोज पिलाकर दौड़ाया गया था