उ. प्र.: हत्या की सजा सिर्फ पांच जूतों की मार!
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post_04.html
04 अगस्त 2010
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए एक महिला को जलाकर मारने के जुर्म में उसके पति और ससुर को पांच-पांच जूते मारने की सजा सुनाई।
मुजफ्फरनगर के कांधला में एक महिला गुलशाना की जलने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। महिला के पिता ने कल इसके लिए पंचायत बुलाई। पंचायत ने माना कि महिला को उसके ससुरालवालों ने जलाकर मार दिया और इसके लिए गुलशाना के पति इरशाद और ससुर नफीस को पांच-पांच जूते मारने की सजा दी।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए एक महिला को जलाकर मारने के जुर्म में उसके पति और ससुर को पांच-पांच जूते मारने की सजा सुनाई।
मुजफ्फरनगर के कांधला में एक महिला गुलशाना की जलने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। महिला के पिता ने कल इसके लिए पंचायत बुलाई। पंचायत ने माना कि महिला को उसके ससुरालवालों ने जलाकर मार दिया और इसके लिए गुलशाना के पति इरशाद और ससुर नफीस को पांच-पांच जूते मारने की सजा दी।
मेरठ के फलावदा इलाके के जोगियान निवासी जमीर की बेटी गुलशाना की शादी मुजफ्फरनगर के कांधला इलाके के इरशाद के साथ दस महीने पहले हुई। किसी विवाद पर इरशाद ने गुलशाना को जला दिया और उसे कब्रिस्तान में दफना भी दिया।
पंचायत द्वारा सुनाई गई पांच-पांच जूते मारने की सजा से अवाक गुलशाना के परिवारवालों ने आज कांधला थाने में पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया।
गुलशाना के शव को कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पंचायत द्वारा सुनाई गई पांच-पांच जूते मारने की सजा से अवाक गुलशाना के परिवारवालों ने आज कांधला थाने में पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया।
गुलशाना के शव को कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।