फिर दहला दंतेवाड़ा, 4 जवान शहीद, 75 लापता
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/4-75.html
दंतेवाड़ा, बुधवार, अगस्त 4, 2010
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। खबरों के मुताबिक मुठभेड़ में चार जवान शहीद हुए हैं, जबकि 75 जवान लापता हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सर्च पार्टी में एसटीएफ, राज्य पुलिस और कोया कमांडो के जवान शामिल हैं। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। भारी बारिश और खराब रास्ते की वजह से राहत कार्यों में मुश्किल आ रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 420 किलोमीटर दूर किरांदुल के निकट गुमियापाल के घने जंगलों में नक्सलियों द्वारा राज्य पुलिस के एक दल पर हमला किए जाने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।
किरांदुल में भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड का लौह अयस्क खनन संयंत्र है। राज्य पुलिस के प्रवक्ता राजेश मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि गुमियापाल जंगलों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कमांडर गणेश की अगुवाई में कई नक्सलियों की मौजूदगी का सुराग लगने के बाद सुबह करीब 11 बजे जिला बल (डीएफ)और विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) सहित कोया कमांडो की एक बड़ी टुकड़ी को वहां भेजा गया।
मिश्रा ने कहा, "मुठभेड़ अभी तक जारी है और पुलिस मुख्यालय को विवरण अभी तक नहीं मिल सका है। हमारे जांबाज पुलिसकर्मी नक्सलियों से जमकर लोहा ले रहे हैं।"