ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की गाड़ी के पास धमाका
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post.html
तेहरान. ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की गाड़ी के पास बुधवार को एक धमाका हुआ। बताया जाता है कि यह धमाका राष्ट्रपति को निशाना बना कर किया गया था, लेकिन देश की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने इसे गलत बताया है।
अहमदीनेजाद एक सभा को संबोधित करने वाले थे। वहीं यह धमाका हुआ। बाद में अहमदी ने टेलीविजन प्रसारण के जरिए जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में धमाके की घटना का जिक्र तक नहीं किया।
ईरान की एक वेबसाइट ने पहले दावा किया कि राष्ट्रपति के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया गया, लेकिन ग्रेनेड दूसरी कार के पास फटा, जिसमें कुछ पत्रकार सवार थे। बाद में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति पर हमले की बात गलत है। घटनास्थल पर पटाखा फटने से भ्रम की स्थिति बनी। ईरान के एक टीवी चैनल अल आलम ने बताया कि पटाखा राष्ट्रपति की अगवानी के दौरान उनके सम्मान में फोड़ा गया।