विदेशों में जमा काले धन को स्वदेश वापस लाने की मांग पर,बाबा रामदेव का अनशन शुरू


नई दिल्ली, योग गुरु बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार और विदेशों में जमा काले धन के खिलाफ शनिवार सुबह आमरण अनशन शुरू कर दिया। रामदेव के साथ साध्वी ऋतंभरा के अलावा सिख, जैन और मुस्लिम समुदाय के कई धार्मिक नेता और रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में जमा बाबा के समर्थकों ने भी अनशन की शुरुआत की।

अनशन शुरू करने से पहले बाबा रामदेव ने भजन और योग सत्र का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि यह विरोध प्रदर्शन देश को भ्रष्टाचार से बचाने और गरीबों को बेहतर जीवन देने के लिए है।

भगवा वस्त्र पहने बाबा रामदेव सुबह चार बजकर 50 मिनट पर मंचासीन हुए। उन्होंने विदेशों में जमा काले धन को स्वदेश वापस लाने की मांग पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ' कुछ असंभव नहीं हैं। सब कुछ संभव है और हम जरूर जीतेंगे। '

बाबा रामदेव को अनशन सेरोकने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और सुबोधकांत ने उनके साथ बैठक की थी, मगर वह बेनतीजा रही। बाबा रामदेव की मांग थी कि उनकी सभी मांगों को मान लिया जाए।

योग और भजनों के साथ हुई शुरुआत
बाबा रामदेव के अनशन के पहले दिन की शुरुआत भजनों और योग के साथ हुई। इस बीच उनके सहयोगी वहां आने वाले विभिन्न धार्मिक नेताओं के आने के बारे में उद्घोषणा करते रहे। रामलीला मैदान में जमा अपने हजारों समर्थकों के सामने भगवा वस्त्र पहने बाबा रामदेवने मंच से जोरदार भाषण दिया।

मेरे खिलाफ हो रही साजिश
भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करने से पहले बाबा रामदेव ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है ताकि यह उन्हें उपवास पर जाने से रोका जा सके। हालांकि उन्होंने जोर दिया कि यह साजिश ' नाकाम ' हो चुकी है।
रामलीला मैदान में योग गुरु ने साजिश का खुलासा करने से इनकार किया लेकिन कहा कि ' सही वक्त ' आने पर वह इसका खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा, ' मैं सारे मुद्दों पर निश्चिय ही आज नहीं बोलूंगा, मेरे खिलाफ साजिश की गई लेकिन वह नाकाम रही। साजिश क्या थी यह मैं आज नहीं बताऊंगा। जब सही समय आएगा तब इसके बारे में बोलूंगा। '
उन्होंने कहा कि देश भर में हजारों लोगों के साथ उनका सत्याग्रह राष्ट्र से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए है। रामदेव ने कहा, ' भारत को इस प्रदर्शन से क्या मिलेगा? भारत को बचाया जाएगा। पहली बार लोगों को सभी सरकारी कॉलेजों में अपनी मातृभाषा में पढ़ने का मौका मिलेगा। '
विदेशों में जमा किए गए काले धन को वापस लाने की ओर इशारा करते हुए योग गुरु ने वहां मौजूद जनसमूह से कहा, ' कुछ भी असंभव नहीं है। सबकुछ संभव है और हम हार ने नहीं जा रहे। '

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item