चोर राजा, भागा
http://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/11/blog-post_14.html
तहलका टुडे टीम
राजनीतिक गहमागहमी के बीच ए राजा ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया है. हालांकि दिल्ली आने से पहले ए राजा ने चेन्नई में पत्रकारों के पूछने पर कहा था कि इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है लेकिन दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने प्रधानमंत्री को इस्तीफा सौंप दिया.
इस्तीफा देने के बाद राजा ने कहा है कि उन्होंने "संसद में शांति बनाये रखने के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया है. वे नहीं चाहते कि उनके कारण सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़े." राजा ने कहा कि चेन्नई में पार्टी प्रमुख करुणानिधि के कहने पर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है. ए राजा के ऊपर पौने दो लाख करोड़ के टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले का आरोप है जिसे लेकर अब सीएजी ने भी सवाल खड़े कर दिये हैं.
चेन्नई में डीएमके चीफ और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि से मुलाकात करने के बाद ए राजा से जब पत्रकारों ने पूछा कि पिछले 24 घण्टे में उन्होंने दो बार डीएमके चीफ से दो बार मुलाकात की है, इसके पीछे कोई खास वजह है? इस पर राजा ने कहा कि वे चेन्नई में होते हैं तो अक्सर दिन में दो बार उनसे मुलाकात करते हैं. राजा ने कहा कि करुणानिधि से मुलाकात के दौरान इस्तीफे पर कोई बात नहीं हुई है. यह पूछने पर कि क्या रविवार की रात वे इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं तो राजा ने कहा कि "ऐसा कुछ नहीं है. सीएम से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है."