बेटे की सरकार पर बरसे नेताजी, बोले- पार्टी को कर रही कमजोर
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2014/03/blog-post.html
लखनऊ -उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपनी ही सरकार पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को 10 दिन के अंदर अपना रवैया सुधारने की हिदायत दी है। साथ ही मुलायम ने राज्य के मुख्यमंत्री और अपने पुत्र अखिलेश यादव को चापलूसों से दूर रहने की सलाह दी है। मुलायम ने अपने पुत्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा, 'आप चापलूसी में मत फंसिये। सर-सर सुनने के आदी हो गये हैं आप। चापलूसों के चक्कर में फंसने वालों का अंजाम अच्छा नहीं होता है।'
मुलायम ने बिजली विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर कहा, 'मैंने राज्य सरकार के मंत्रियों के कामकाज की अभी समीक्षा नहीं की है लेकिन कौन-क्या कर रहा है, मुझे सब पता है। मंत्रियों और अधिकारियों 10 दिन में सुधार कर लो।' उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, 'पार्टी बड़ी होती है, सरकार नहीं। यहां सरकार तो पार्टी को कमजोर कर रही है। कुछ लोग हमें धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं और सोचते हैं कि वे मंत्री बने रहेंगे।'
साथ ही एसपी प्रमुख ने समारोह में मौजूद नगर विकास मंत्री आजम खान से मजाकिया लहजे में कहा, 'आजम साहब, आपकी सरकार में चापलूसी का जमाना ज्यादा चल रहा है।' इस पर आजम खान ने मजाकिया लहजे में सफाई दी कि सरकार एसपी प्रमुख के दिशानिर्देशों के हिसाब से ही चल रही है। उन्होंने कहा, 'अब तो कब्र में जाना ही बाकी रह गया है। बाकी सारी जिंदगी तो आपके नाम कर दी।'