मोदी चाय" के जबाव में कांग्रेस ने उतारा "राहुल मिल्क"

गोरखपुर। देश की राजनीति में इस वक्त जमकर घमासान मचा हुआ है। कौन होगा देश का अगला पीएम, यह
इस काउंटर पर राहुल गांधी का तस्वीर वाले कप में राहुल मिल्क पिलाया जा रहा है। गोरखपुर कांग्रेस के सैयद जमाल का कहना है कि यह अभियान 19 ब्लॉक बूथों पर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बूथ पर पचास लीटर दूध पिलाया जाएगा। इसके साथ ही एक नारा भी चलाया है "जहलीरी चाय नहीं, मीठा दूध पिलाएंगे, देश के नौजवानों को पहलवान बनाएंगे।" हालांकि प्रचार के अभाव में यह अभियान अभी तक अपने चरम पर नहीं पहुंचा है।

वहीं मोदी की चाय पर चर्चा अभियान में लोगों को नरेंद्र मोदी से सवाल करने का मौका मिल रहा है, लेकिन राहुल मिल्क में ऎसा कोई प्लान नहीं है, जिसमें लोग राहुल गांधी के साथ जुड़ पाएं। पिछले सप्ताह नरेंद्र मोदी पश्चिमी अहमदाबाद की एक चाल की स्टाल पर बैठे और 300 शहरों की एक हजार चाय स्टाल पर बैठे लोगों के साथ चर्चा की।
मुद्दा हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। हाल में ही बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जनता का चाय पर बुलाया था, "चाय पर चर्चा"। वहीं अब मोदी चाय की मुकाबले में कांगे्रस ने राहुल दूध को मैदान में उतारा है। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की गोरखपुर इकाई ने अपना नया दूध काउंटर की शुरूआत की है।

Related

rahul 4593889010015441746

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item