मौलाना इंकलाबी को शिया वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाने की उठी मांग
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/12/blog-post_12.html
बाराबंकी। शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के गठन में वक्फ की जमीनों को बचाने के लिए रात दिन एक कर लड़ाई लड़ने वाले मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी को सदस्य बनाये जाने की मांग शिया समुदाय से उठना शुरू हो गयी है। जिले से कई पत्र मुख्यमंत्री व वक्फ मंत्री को भेजे गये हैं।
मालूम हो शियाने हैदरे कर्रार आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष व शिया औलमा काउंसिल हिन्द के सचिव मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी ने बीते एक दशक से आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी के मिशन को पूर्वांचल के साथ पश्चिम में वक्फ बचाने की तहरीक को आगे बढ़ाने के लिए जद्दोजहद करते हुए भूमाफियाओं से लड़कर अरबों की जमीने बचाने का काम अन्जाम दिया है। फैजाबाद मण्डल, आगरा मण्डल, बरेली मण्डल, आजमगढ़, जौनपुर में लुट रही वक्फ सम्पत्तियों को बचाने में रात दिन एक करने वाले मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी पर भूमाफियाओं ने कई बार हमला कर उनकी हत्या का प्रयास किया लेकिन अपनी ईमानदारी और ईश्वर की जमीन के लिए लड़ने वाले को ईश्वर ने ही बचाया। बाराबंकी शहर की वक्फ तकैयाबेगम व वक्फ अमजद अली खां की जमीनों पर हुए अवैध कब्जे व मुतवल्ली की मिलीभगत पर उन्होंने जमकर शिकायतें की और तमाम अवैध निर्माण रोके। कर्बला सिविल लाइन में भी मुतवल्ली का जमकर साथ देकर करोड़ों की सम्पत्ति लुटने से बचा ली। मौलाना इंकलाबी की ही शिकायत पर बाराबंकी व आगरा की कई वक्फ सम्पत्तियां जो बेच डाली गयी उनको वक्फ मंत्री आजम खां ने जांच के आदेश देकर सीबीसीआईडी में भी पहुंचा दिया गया। इन्हीं सब ईमानदारी को देखते हुए और भूमाफियाओं से वक्फ की जमीनों को बचाने के लिए लड़ने वाले मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी को शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के गठन में सदस्य बनाये जाने की मांग अब जोर-शोर से उठने लगी है।
शियाने हैदरे कर्रार आर्गेनाइजेशन, शिया औलमा काउंसिल हिन्द व व अन्जुमन पैगामे कर्बला, राष्ट्रीय एकता संगठन, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, बाराबंकी वक्फ सम्पत्ति सुरक्षा कमेटी के अलावा कई अन्जुमनों और संस्थाओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व वक्फ मंत्री आजम खां को पत्र लिखकर मांग की है कि ईमानदार साफ छवि के मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी जो वक्फ की सम्पत्ति बचाने के लिए रात दिन एक किये रहते हैं शिया सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ में आलिमेदीन कोटे से या संस्था के कोटे से सदस्य नामित किया जाये।
मालूम हो शियाने हैदरे कर्रार आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष व शिया औलमा काउंसिल हिन्द के सचिव मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी ने बीते एक दशक से आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी के मिशन को पूर्वांचल के साथ पश्चिम में वक्फ बचाने की तहरीक को आगे बढ़ाने के लिए जद्दोजहद करते हुए भूमाफियाओं से लड़कर अरबों की जमीने बचाने का काम अन्जाम दिया है। फैजाबाद मण्डल, आगरा मण्डल, बरेली मण्डल, आजमगढ़, जौनपुर में लुट रही वक्फ सम्पत्तियों को बचाने में रात दिन एक करने वाले मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी पर भूमाफियाओं ने कई बार हमला कर उनकी हत्या का प्रयास किया लेकिन अपनी ईमानदारी और ईश्वर की जमीन के लिए लड़ने वाले को ईश्वर ने ही बचाया। बाराबंकी शहर की वक्फ तकैयाबेगम व वक्फ अमजद अली खां की जमीनों पर हुए अवैध कब्जे व मुतवल्ली की मिलीभगत पर उन्होंने जमकर शिकायतें की और तमाम अवैध निर्माण रोके। कर्बला सिविल लाइन में भी मुतवल्ली का जमकर साथ देकर करोड़ों की सम्पत्ति लुटने से बचा ली। मौलाना इंकलाबी की ही शिकायत पर बाराबंकी व आगरा की कई वक्फ सम्पत्तियां जो बेच डाली गयी उनको वक्फ मंत्री आजम खां ने जांच के आदेश देकर सीबीसीआईडी में भी पहुंचा दिया गया। इन्हीं सब ईमानदारी को देखते हुए और भूमाफियाओं से वक्फ की जमीनों को बचाने के लिए लड़ने वाले मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी को शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के गठन में सदस्य बनाये जाने की मांग अब जोर-शोर से उठने लगी है।
शियाने हैदरे कर्रार आर्गेनाइजेशन, शिया औलमा काउंसिल हिन्द व व अन्जुमन पैगामे कर्बला, राष्ट्रीय एकता संगठन, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, बाराबंकी वक्फ सम्पत्ति सुरक्षा कमेटी के अलावा कई अन्जुमनों और संस्थाओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व वक्फ मंत्री आजम खां को पत्र लिखकर मांग की है कि ईमानदार साफ छवि के मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी जो वक्फ की सम्पत्ति बचाने के लिए रात दिन एक किये रहते हैं शिया सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ में आलिमेदीन कोटे से या संस्था के कोटे से सदस्य नामित किया जाये।