कांग्रेस के फेंकू दिग्विजय सिंह ने मोदी को माना फेंकू नंबर एक, तो शिवराज को नंबर दो



राघौगढ़, (मप्र)। कांग्रेस के फेंकू दिग्विजय सिंह ने  भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री
नरेन्द्र मोदी को फेंकू नंबर एक  माना  , और मधय  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फेंकू नंबर दो बताते हुए  क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि वोट बिगाड़ना महापाप है इसलिए वे अपना कीमती वोट भाजपा के लिए बेकार मत करें।
सिंह ने कल यहां चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने पुत्र जयवर्धन सिंह के पक्ष में एक आमसभा में कहा कि जब जीत कांग्रेस पार्टी की हो रही है तो फिर कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर बहती गंगा में वे भी हाथ धो लें।
उन्होने कहा कि भाजपा को अब सीधे सादे ईमानदार लोगों की जरूरत नहीं है, भाजपा को सट्टेबाज, दलाल और ठेकेदारों की जरूरत है। इसीलिए भाजपा ने ईमानदार लोगों को घर बिठाकर ठेकेदार को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान को सपने में भी दिग्विजय सिंह ही दिखते हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ करोड़ों रुपए खर्च कराकर बड़े-बड़े झूठे विज्ञापन छपवाए हैं। उन्होने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि यदि बहस ही करनी है तो सामने से करो, पीछे से नहीं, क्योंकि भाजपा कभी सामने से वार नहीं करती, षडयंत्रकारी हमेशा पीछे से वार करता है।
 कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जयवर्धन को राजनीति में लाने की उनकी मंशा नहीं थी, पर इसकी जनसेवा की
भावना को देखते हुए उन्होंने इसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से आशीर्वाद दिलाकर जनता को सौंपा है। उन्होंने कहा कि 1977 की कांग्रेस विरोधी लहर में यदि यहां की जनता ने उन्हें चुनाव जीताकर हौसला नहीं दिया होता, तो आज वह राजनीति में इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकते थे। यह जनता का ही सहयोग रहा है कि वह विधायक, पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, मुख्यमंत्री और अब महामंत्री के सफर तक पहुंचे हैं।
इस अवसर पर दिग्विजय के पुत्र एवं क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी जयवर्धन सिंह ने राघौगढ़ क्षेत्र को अपना परिवार बताते हुए कहा कि इस परिवार को तोड़ने के लिए विरोधी ताकतों ने कई बार कोशिश की, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए और हर चुनाव में क्षेत्र की जनता उन्हें पराजित कर बाहर का रास्ता दिखाती रही है।
उत्तर प्रदेश से कांग्रेस विधायक प्रमोद तिवारी ने कहा कि जयवर्धन सिंह विधायक ही नहीं मध्यप्रदेश का भविष्य बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में यही फर्क है कि भाजपा जान लेकर सत्ता पाना चाहती है और कांग्रेस जान देकर सत्ता पाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि इस पार्टी में महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं ने सीने पर गोली खाकर देश को टूटने से बचाया हैं और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी गोधरा कांड में लाशों की राजनीति कर सत्ता पाना चाहते हैं।

Related

shivraj 7896649640885721734

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item