यहां मरने से पहले ही लाखों में होती है कब्र की एडवांस बुकिंग, जानिए क्यों?
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/11/blog-post_30.html
लखनऊ. देश में बढ़ती जनसंख्या के चलते रहने के लिए घरों और
जमीन की कमी की समस्या सबसे बड़ी है। लेकिन अब तो लोगों को मरने के बाद की
भी चिंता सताने लगी है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ऐसी ही मिसाल देखने को
मिल रही है।
यहां लोग मौत के बाद सुकून से गहरी नींद सोने के लिए, पहले से ही
मुफीद जगह यानि की कब्र की बुकिंग करा रहे हैं। यह बात सुनने में अटपटी
जरूर लगे, लेकिन सच है।
जीते जी बुक की जाने वाली इन कब्रों को हयाती कब्रें कहा जाता है। केजीएमयू
के पास चौक के इलाके में ऐसे अब्बास बाग ,करबला इमदाद हुसैन ,परिसर गुफरामआब और आगा बाकरसमेत दर्जनो कब्रिस्तान हैं, जहां
हयाती कब्रें बुक की गई हैं। आप यदि यहां जाकर हयाती कब्रों के बारे में
मालूमात करेंगे तो कोई आपसे खुलकर नहीं बोलेगा। इसका कारण है कई लोगों
द्वारा हयाती कब्रों की बुकिंग करने के बाद उन्हें ऊंचे दाम पर बेच देना।
जब इस पर विवाद खड़ा हुआ तो हयाती कब्रों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई।
लेकिन आज भी हयाती कब्रों को खरीदना बेचना बदस्तूर जारी है।
कब्रों की बुकिंग ट्रस्ट के कब्रिस्तानों में होती है। इनकी कीमत पांच हजार
से शुरू होकर लाखों तक हो सकती है। कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है।
कब्रिस्तान की लोकेशन और वहां मौजूद जगह। कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है
कि आपने अपनी कब्र किसके बगल में बुक कराई है। किसी पुण्यात्मा या किसी
दहर्मिक नेता के बगल में कब्र बुक कराने पर कीमत अधिक हो सकती है।