अमित शाह, साहेब, आईपीएस, महिला, जासूसी..

गुजरात के गृह राज्य मंत्री रह चुके और इन दिनों यूपी में बीजेपी के चुनाव प्रभारी के रूप में सक्रिय अमित शाह पर कोबरा पोस्ट और गुलेल डाट काम ने एक आडियो टेप जारी कर आरोप लगाया है कि गुजरात का गृह राज्य मंत्री रहते हुए अमित शाह ने सीनियर पुलिस अधिकारियों से एक ऐसी युवती का पीछा करवाया जो न तो किसी केस में आरोपी थी और न ही कानून व्यवस्था के लिए किसी प्रकार का खतरा थी. उस लड़की का पीछा सिर्फ इसलिए करवाया गया क्योंकि अमित शाह के 'साहेब' ऐसा चाहते थे.
अमित शाह के यह 'साहेब' कौन थे? 'साहेब' क्यों उस लड़की में इतनी दिलचस्पी दिखा रहे थे? इसको लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. आडियो टेपों से पता चलता है कि 'साहेब' के कहने पर अमित शाह पुलिस अफसरों के जरिए मॉल से लेकर जहाज तक उस लड़की का लगातार पीछा करवा रहे थे. एक बार तो अमित शाह ने यहां तक आदेश दिया कि अगर वह लड़की मुंबई जाती है तो उसे किसी हालत में मुंबई न जाने दिया जाए.

दरअसल इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ कांड में जेल जा चुके और इन दिनों जमानत पर छूटे आईपीएस अधिकारी जी. एल. सिंहल ने सीबीआई को बहुत सारे ऑडियो टेप दिए हैं. उन्हीं में से ये कुछ आडियो टेप हैं जिन्हें कोबरा पोस्ट और गुलेल डाट काम ने जारी किया है. टेप से पता चलता है कि अमित शाह के निर्देश पर गुजरात पुलिस की तीन शाखाओं (राज्य इंटेलिजेंस ब्यूरो, क्राइम ब्रांच और एटीएस) के अधिकारियों ने मिलकर बेंगलुरु की एक लड़की का अवैध ढंग से पीछा करवाया. उस लड़की के माता-पिता अहमदाबाद में रहते थे.

कोबरा पोस्ट के मुताबिक अमित शाह ने आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा का फोन भी टैप करने का निर्देश अपने पुलिस अफसरों को दिया था क्योंकि 'साहेब' को शक था कि प्रदीप शर्मा उस लड़की से मिलने वाले हैं. अमित शाह यह आदेश भी देते हैं कि प्रदीप शर्मा को पुलिस अधिकारी वंजारा से भी ज्यादा समय के लिए अंदर कर दो.  बाद में प्रदीप शर्मा को करप्शन के आरोपों में गिरफ्तार भी किया गया था. इन टेपों के आने से बहुत पहले प्रदीप शर्मा ने मई 2011 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि गुजरात सरकार उन्हें भ्रष्टाचार के झूठे मामलों में फंसा रही है और इसकी वजह है मोदी का एक महिला से संबंध. कोबरा पोस्ट और गुलेल डाट काम की तरफ से जारी कई आडियो टेप को एक ही जगह कंपाइल फार्मेट में सुनें जिसमें अमित शाह अपने एक पुलिस अधिकारी जीएल सिंहल को आदेश पर आदेश दे रहे हैं...

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item