सीरिया के विरुद्ध सऊदी अरब का नया षडयंत्र

Saudi Ministerसीरिया पर आक्रमण करने से अमेरिका के पीछे हट जाने से सऊदी अरब के विदेशमंत्री सहित इस देश के दूसरे अधिकारी बहुत क्रोधित हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार सीरिया के रासायनिक हथियारों के संबंध में रूसी प्रस्ताव और सीरिया पर आक्रमण करने से अमेरिका के पीछे हट जाने के बाद सऊदी अरब के विदेशमंत्री सऊद अलफैसल ने सीरिया पर फिर से आक्रमण के लिए नया षडयंत्र रचना आरंभ कर दिया है और उन्होंने अमेरिका के विदेशमंत्री जान केरी के अतिरिक्त दूसरे पश्चिमी देशों के विदेशमंत्रियों को बारम्बार टेलीफोन किया है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि सऊद अलफैसल सीरिया की सरकार का तख्ता पलटने के परिप्रेक्ष्य में प्रयास कर रहे हैं ताकि सीरिया पर आक्रमण के लिए तुर्की से मिलकर अरब देशों का एक गठजोड़ बनाया जा सके क्योंकि इस समय सऊदी अरब का सबसे बड़ा लक्ष्य सीरिया की सरकार का तख्ता पलटना है और यह उस स्थिति में है जब सीरियाई सेना को आतंकवादियों को मार भगाने में ध्यान योग्य सफलता मिल रही है।
सऊदी अरब के विदेशमंत्री सऊद अलफैसल ने बल देकर कहा है कि वह सीरियाई सरकार के सत्ता में बाक़ी रहने को किसी भी स्थिति में सहन नहीं कर सकते और वे इस सरकार का अंत चाहते हैं और अगर वह अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सके तो दमिश्क सरकार को कमज़ोर करने के अपने प्रयास को जारी रखेंगे। ज्ञात रहे कि सीरिया की सरकार को गिराने के लिए सऊदी अरब, कतर, तुर्की, अमेरिका और पश्चिमी देश सीरिया में लड़ने वाले आतंकवादियों को नाना प्रकार के हथियारों से लैस कर रहे हैं और उन्हें वे हर प्रकार का समर्थन दे रहे हैं। रोचक बात यह है कि अमेरिका अफगानिस्तान में अलकायेदा के विरुद्ध लड़ने का दावा करता है जबकि यही वही अमेरिका सीरिया में अलकायदा के साथ है और वह उसे नाना प्रकार के हथियारों से लैस कर रहा है।

Related

syria 5261189959002595725

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item