मुजफ्फरनगर के फसादियों को मुस्लिम छात्राओं का करारा जवाब
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/09/blog-post_28.html
रिज़्ावान मुस्तफा
बाराबंकी। मुजफ्फरनगर में फिरकेवाराना फसाद
कराने वालों के मुंह पर आज करारा तमाचा मारकर यह पैगाम दिया असन्द्रा के
मलका तालीम गाह डिग्री कालेज की मुस्लिम छात्राओं ने। लैपटॉप वितरण समारोह
में ईरान में तालीम हासिल कर रहे अल्लामा रजा हैदर और ग्राम्य विकास मंत्री
अरविन्द सिंह गोप की मौजूदगी में मां की वन्दना कर सब को आश्चर्यचकित कर
दिलों को एकता का बंधन बांधने का पैगाम दे डाला।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
का वादा इण्टर पास छात्राओं को लैपटॉप देने की कड़ी में जैदपुर हैदरगढ़
विधानसभा की सरहद पर स्थित थाना असन्द्रा के मलका तालीम गाह डिग्री कालेज
में आयोजित लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर
ग्राम विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर इस्मत
फात्मा और फूल बानो ने मां की वन्दना इस अन्दाज में की। मां से मोहब्बत
करने वालो की आंखे छलक पड़ी। ईरान से आये अल्लामा रजा हैदर की मौजूदगी में।
इन छात्राओं ने पढ़ा-दुखि तेरे दर पर खड़ी कब से पुकारती है। पुजा की थाली
लिए आरती उतारती है। ऐ वीणा वाली मां, ऐ वीणा वाी मां मुस्लिम छात्राओं का
वन्दना करना आम लोगों के दिलों में एक नया पैगाम दे गया।
वही मौलाना रजा
हैदर ने अपने सम्बोधन में कहा सियासत से वाकिफ नहीं हूं। 18 मार्च 1987 को
मैं वतन से बाहर गया तब मुझे वतन की मोहब्बत का अंदाजा लगा। यह हाल वही जिस
तरह मछली पानी हटकर बेचैन होती है। वही बेचैनी अपने वतन के छुटने से होती
है। आज मेहमानों के गले में फूल की माला डाली गई यह फूल जिसमें काटे नहीं
थे। यह प्यार और मोहब्बत का वातावरण मेरे हिन्दुस्तान में आज भी कायम है।
सारी जिन्दगी सभी मजहब का अध्ययन करता रहा कई मुल्कों मंे गया लेकिन मुझे
अच्छा सिर्फ हिन्दुस्तान लगा।
उन्होंने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तानता हमारा-जिस धरती पर मेरा जन्म हुआ है वहीं दफन हो जाये यही मेरे लिए काफी है। डा. इकबाल का शेर हम लोगों के लिए एक मिसाल था है और रहेगा ‘‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना-हिन्दी हैं हमवतन हैं हिन्दोस्ता हमारा। मौलाना रजा ने आगे कहा कि मौलाना कल्बे जवाद साहब हमारे अजीज दोस्त हैं उनका फिरकेवाराना फसाद के बारे में एक तकरीर में कहा कुछ लोगों के मकान जलते हैं और कुछ लोगों की दुकाने चलती हैं। उन्होंने कि मुल्क की तीन चीजे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, फिरकेवाराना फसाद अगर खत्म हो जाये तो हमारा मुल्क एक मिसाली मुल्क होगा। लेकिन उम्मीद की किरन अभी बाकी है लैपटॉप वितरण योजना में मुझे पता चला इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं है तो हुकूमत की और योजनाओं में भी अगर इसी तरह भ्रष्टाचार खत्म हो जाये तो हिन्दुस्तान एक अजीम मुल्क बन जाये। उन्होंने छात्राओं से कहा कि गिलास में पानी की तरह मत रहो नहीं तो सिर्फ एक महदूद जगह ही सिमट कर रह जाओगे। उसके लिए दरिया बन जाओ जहां हर प्यासा अपनी प्यास बुझाये। यानी एक अजीम इन्सान बन जाओ जिसकी अजमतों को लोग सलाम करे और लोगों की मदद करो। मौलाना रजा ने बच्चों को हिदायत भी दिया लैपटॉप का गलत इस्तेमाल न करें सिर्फ शिक्षा में ही इस्तेमाल करें, ड्रामा पिक्चर देखने के लिए नहीं दिया गया है बल्कि आप इससे सॉफ्टवेयर खुद तैयार कर हिन्दुस्तान का नाम दुनिया में रोशन करें। जय हिन्द जय भारत के साथ मौलाना की तकरीर की समाप्ति पर लोगों ने जमकर तालियां बजायी।
समारोह में प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरविन्द सिंह गोप ने कहा। शिक्षा जगत के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा यह लैपटॉप। इससे हमारे बच्चे पूरी दुनिया के बारे घर बैठे ही सारी जानकारी प्राप्त कर लेंगे। किसी भी सरकार ने यह कदम नहीं उठाया लेकिन हमारे युवा मुख्यमंत्री ने वह कर दिखाया जिसके बारे में लोग कल्पना नहीं कर सकते।
गोप ने कहा कि हमारे
मुखिया ने चुनावी घोषणा पत्र में जितने भी वादे किये थे। उन्होंने अल्प
समय में ही सारे वादे पूरे क दिये। जबकि कुछ पार्टियां घोषणायें तो करती है
लेकिन उनको पूरा नहीं करती। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि जो अपनी
बात पर कायम है उसी का नाम मुलायम है। इतनी बड़ी संख्या में इतनी बड़ी मदद
करने का साहस सिर्फ सपा सरकार में ही है। श्री गोप ने कहा कि युवाओं की मदद
से हम लोगों ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनायी है यही आर्शीवाद सभी लोग आगे
बनाये रखना। अगर हमारे मुखिया ने लाल किले पर तिरंगा फहराया तो पूरे देश के
गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम हमारे मुखिया ने लाल किले
पर तिरंगा फहराया तो पूरे देश के गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने
का काम हमारे नेता का होगा।
सपा विधायक राममगन रावत ने कहा कि ग्रामीण
बच्चों के हाथों में लैपटॉप देखकर मुझे खुशी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र की
हमारी बहने और भाई शिक्षित होकर पूरे प्रदेश में अपना नाम रौशन करेंगे।
जैदपुर विधायक रामगोपाल रावत ने कहा कि लैपटॉप पहले बड़े लोगों के धनों में
थे और उनके बच्चे ही पढ़ते थे लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी को लैपटॉप
देकर अमीरी और गरीबी की दीवार गिरा दी है। सपा की लोकसभा प्रत्याशी
राजरानी रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह आगामी 2014 में होने वाले
चुनाव में भी आप लोग इसी तरह सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर धीरेन्द्र
वर्मा, अकील जैदी, कफील जैदी, चेयरमैन कमरूल निशां, हाकिम अली बादशाह, बबलू
सिंह, हरिबक्श सिंह, जेपी सिंह, पप्पू सलमानी, राजकुमार यादव, मो0 फारूख,
उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ नीलम यादव, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट सुभाष अत्री के
अलावा भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि
ग्राम्य विकास मंत्री के पहुंचने पर महाविद्यालय के पदाधिकारियों ने फूल
मालाओं से जोरदार स्वागत किया और सौरभ शिक्षा सदन देवीगंज के छात्रों ने
स्वागत गीत भी गाये।
इसी क्रम में सुबेहा
क्षेत्र के संत पथिक महाविद्यालय में भी आज लैपटॉप बांटे गये। क्षेत्रीय
विधायक राममगन रावत ने कुल 180 छात्रों का लैपटॉप वितरित किए। पाकर
छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ
अरविन्द सिंह गोप ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र में भी लैपटॉप का वितरण