बीजेपी की प्राथमिकता है राम मंदिर: राजनाथ

इलाहाबाद। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कुंभ के दौरान कहा कि राम मंदिर निर्माण राम जन्मभूमि पर ही होना चाहिए, ऐसी करोड़ों हिंदुओं की इच्छा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुद्दा बीजेपी की प्राथमिकता है। इससे पहले विहिप नेता अशोक सिंहल ने कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जितने ही लोकप्रिय हैं। विहिप नेता अशोक सिंहल का मानना है कि पीएम पद के सबसे तगड़े दावेदार नरेंद्र मोदी लोगों में चाचा नेहरु जितने ही लोकप्रिय हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली की सियासी गद्दी की आंच अब महाकुंभ तक पहुंच गई है और अब यह मेला सियासत का अखाड़ा बन गया है। पहले सोनिया गांधी का महाकुंभ में चुनावी समर का आगाज होना और बुधवार को महाकुंभ में विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल की बैठक का कार्यरत होना। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ वीएचपी नेता अशोक सिंघल और प्रवीण तोगड़िया के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे।
आज ही आरएसएस के शीर्ष विचारक राम मंदिर मसले को दोबारा पुनर्जीवित करने को लेकर विचार-विमर्श करेंगे और इस मसले पर कोई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी सौंपा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक दिन भर चलने वाली इस बैठक में आरएसएस और विहिप के शीर्ष नेता अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नई समय-सीमा घोषित कर सकते हैं।
गौरतलब है कि विहिप ने साधु-संतों एवं धार्मिक गुरुओं की पहल पर राम मंदिर को लेकर पर्चे बांटना शुरू कर दिया है। बैठक में विहिप एवं आरएसएस 2014 के आम चुनावों में हिंदुओं को अपनी ओर आकर्षित करने की रणनीति बना रहे हैं। बताया जाता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होने वाले थे लेकिन वह आज दिल्ली में एक कॉलेज के वार्षिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। 12 फरवरी को मोदी कुंभ में डुबकी लगाएंगे।

Related

tahalka 1929094002855843479

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item