राज्यमंत्री का स्टिंग कराने वाले एसपी को मिली सजा, हुआ ट्रांसफर
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/02/blog-post.html
लखनऊ। राज्यमंत्री
का दर्जा मिले यूपी गन्ना अनुसंधान परिषद् के उपाध्यक्ष के सी पांडे का
स्टिंग ऑपरेशन कराकर पशु तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले गोंडा
के पुलिस कप्तान नवनीत राणा पर गिरी गाज। गोंडा के पुलिस अधीक्षक के पद से
हटाये गए और राज्य पुलिस महानिदेशक के कार्यालय से अटैच किये गए। उनके
स्थान पर हरिनारायण होंगे गोंडा के नए एसपी। राज्य सरकार ने तबादले को
बताया रूटीन ट्रान्सफर।
उत्तर
प्रदेश में पशु तस्करों से मिलीभगत के आरोपों से घिरे केसी पांडे को गन्ना
अनुसंधान परिषद का उपाध्यक्ष बनाकर मंत्री का दर्जा दिया गया है। के सी
पांडे पर आरोप है कि उन्होंने एसपी को फोन कर पशु तस्करों को बचाने की
पैरवी की थी और तस्करों को बचाने के लिए पैसे भिजवाए थे। इसी घटना के एक
महीने बाद अखिलेश ने उन्हें अपना राज्य मंत्री बना दिया था।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने के सी पांडे का बचाव
करते हुए कहा था पांडे का स्टिंग ऑपरेशन पिछली मायावती सरकार के कार्यकाल
में किया गया था, हालांकि उन्होंने जांच की बात कही थी।
गौरतलब
है कि गोंडा के एसपी नवनीत राणा ने केसी पांडे के खिलाफ पशु तस्करों की
मदद करने का मामला दर्ज कराया था। पांडे की तलाश में गोंडा पुलिस ने
कार्रवाई तेज कर दी जिसके बाद पुलिस ने मंत्री को तलाशना शुरू कर दिया। के
सी पांडे को पुलिस गिरफ्तार करती इससे पहले ही एसपी नवनीत राणा का गोंडा से
ट्रांसफर कर दिया।
आरोप है कि समाजवादी
पार्टी के नेता के सी पांडे जानवरों की तस्करी करने वालों को संरक्षण देते
हैं, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि अखिलेश यादव ने रविवार को कहा था कि
के सी पांडे का मामला पिछली सरकार का है। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंत्री को क्यों बचाने में जुटे
हैं जिस पर पशु तस्करों के साथ देने का आरोप है। जिसके खिलाफ खुद उनकी ही
पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन कर सबूत जुटाए हैं।