अब फेसबुक ,ट्विटर पर कोई मुसलमान नहीं करेंगा फोटो अपलोड मुल्लाओ का तमाशा,जारी किया फतवा
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2012/12/blog-post_21.html
बरेली।।कुछ मुल्ला अपनी पहचाचन बनाने के लिए आये दिन उल्टे सीधे फतवे देकर मजहबे इस्लाम को बदनाम करते रहते है,अगर आप मुस्लिम हैं और आपने फेसबुक, ट्विटर या फिर शादी के लिए किसी मैट्रिमनियल साइट पर फोटो अपलोड किया,तो आपके खिलाफ फतवा जारी हो सकता है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दरगाह आला हजरत के एक मदरसे ने फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग और मैट्रिमनियल साइट्स पर फोटो अपलोड करने को नाजायज करार देते हुए मुसलमानों को इससे परहेज करने की सलाह दी है।
इजहार नाम के शख्स ने मदरसा मंजर-ए-इस्लाम के फतवा विभाग से सवाल किया था कि मैट्रिमनियल साइट्स और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर फोटो डालना किस हद तक जायज है।
इस पर मुफ्ती सैयद मोहम्मद कफील ने कहा कि इस्लाम में तस्वीर को नाजायज करार दिया गया है। ऐसे में इंटरनेट पर शादी के लिए या फिर फेसबुक पर फोटो अपलोड करना हराम होगा। उन्होंने कहा कि शादी के लिए फोटो लगाना बेहयाई है और मुसलमानों को इससे बचना चाहिए।