अनशन के टेंशन से बाबा रामदेव की तौबा

दिल्ली :रामलीला मैदान में अनशन खत्म करने के बाद अंबेडकर स्टेडियम पहुंचकर सरकार के लिए टेंशन बने बाबा रामदेव ने अम्बेडकर स्टेडियम से जाने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने न केवल अपने एक ही अनशन को दूसरी बार खत्म कर दिया बल्कि अपने समर्थकों के सामने बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा है कि वे यहां से जाने के लिए तैयार हैं और यहां से सीधे हरिद्वार जाएंगे और गंगा नहाएंगे.
हालांकि बाबा रामदेव कल ही रामलीला मैदान में अपना अनशन खत्म कर चुके हैं लेकिन जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके बवाना ले जा रही थी तो सड़क पर हो रहे जाम के कारण उन्हें अम्बेडकर स्टेडियम लेकर आ गई. अम्बेडकर स्टेडियम पहुंचते ही बाबा रामदेव दोबारा अनशन पर बैठ गये और वहां से हटने से मना कर दिया. कल शाम अम्बेडकर स्टेडियम पहुंचे बाबा रामदेव पूरी रात अम्बेडकर स्टेडियम में ही डटे रहे. रात में उनके साथ अनशनकारियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था भी उनकी संस्था के कर्मचारियों द्वारा की गई.
टीवी पर बोलते हुए बाबा ने बहुत भ्रमपूर्ण बातें कहीं लेकिन रात में ही टीवी से अलग अपने समर्थकों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने संकेत दे दिया था कि वे सुबह यहां से चले जाएंगे. रात में अपने समर्थकों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वे सुबह 11 बजे आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे. सुबह ग्यारह बजे अपने समर्थकों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने आगे की जिस रणनीति का ऐलान किया है उसके मुताबिक अब वे अपना पूरा ध्यान सेवा में लगायेंगे. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भी अब अपना पूरा ध्यान सेवा (धंधे) पर लगाएं और देशभर में जहां भी जाएं कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाये ताकि 2014 में कांग्रेस का एक भी सांसद संसद भवन न पहुंचने पाये.
  • सोनिया गांधी की तुलना भैंस से की
  • कालेधन को लेकर कांग्रेस के खिलाफ बजाया राजनीतिक बिगुल
  • दो साल तक कोई अनशन या बड़ा आंदोलन न करने का ऐलान
  • आचार्य बालकिशन को बताया महान देशभक्त क्रांतिकारी
  • पीएम को कमजोर और चिदम्बरम को क्रूर ठहराया
  • राजनीतिक दलों में भाजपा का आभार सबसे आखिर में जताया
अब आगे से अनशन या आंदोलन न करने के बारे में बाबा रामदेव ने कहा कि कोई बहुत जरूरी होगा तभी अनशन और आंदोलन करेंगे नहीं तो अब 2014 तक चुप ही रहेंगे. सोनिया गांधी को भैंस बताते हुए रामदेव ने कहा कि जैसे भैंस के आगे बीन बजाने से कोई फायदा नहीं होता, वैसे ही इस सरकार के सामने अनशन करने से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि अब वे खापीकर कांग्रेस के खिलाफ काम करेंगे. कार्यकर्ता से कहा कि वे सीधे जनता के बीच जाएं और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के बारे में बताएं.
बाबा रामदेव पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी अम्बेडकर स्टेडियम छोड़ने का भारी दबाव आ रहा था क्योंकि एक दिन बाद 15 अगस्त को प्रधानमंत्री का काफिला इसी रास्ते से लालकिले तक जाता है और वहां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. आज ही सुबह केन्द्रीय गृह सचिव वी के सिंह ने बयान दिया था कि किसी भी हालत में बाबा रामदेव को अम्बेडकर स्टेडियम खाली करना पड़ेगा. बहरहाल, अब रामदेव के एक्सटेंडेड अनशन खत्म करने के बाद 15 अगस्त को लेकर सरकार का टेंशन खत्म हो जाएगा.

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item